2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा अमरपुरी के खिलाफ हो रहे नए-नए खुलासे, अब बीमार पीड़िता ने बयां किया दर्द

जलेबी बाबा खुद को तंत्र-मंत्र का जानकार बताते हुए महिलाओं को अपने हवस का शिकार बनाता था।

2 min read
Google source verification
baba amarpuri

बाबा अमरपुरी के खिलाफ हो रहे नए-नए खुलासे, बीमार पीड़िता ने बयां किया दर्द

नई दिल्ली: हरियाणा के टोहना में 100 से ज्यादा महिलाओं के साथ बलात्कार करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी बाबा अमरपुरी को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एक और पीड़िता ने बाबा के खिलाफ आवाज उठाई है। पीड़िता ने पुलिस के सामने कहा कि बाबा ने दो साल पहले बीमारी की हालत में बलात्कार किया । फिलहाल पुलिस आरोपी बाबा अमरपुरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने 24 जुलाई को पुलिस के समक्ष दिए बयान में कहा कि 2 साल पहले जब वह बीमार थी तो उसके माता-पिता उसे बाबा के पास ले गए थे। बाबा ने परिवार के सभी सदस्यों को दवा लाने के बहाने कमरे से बाहर भेज दिया और पीड़िता को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया फिर उसे अपने कमरे में ले जाकर बलात्कार किया। साथ ही मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बाबा यही नहीं रुका अगले हफ्ते फिर पीड़िता और उसके परिवार को अपने कुटिया पर बुलाया और पीड़िता का बलात्कार करते हुए उसका वीडियो भी बना डाला उसने पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो उस वीडियो को वायरल कर देगा। कुछ दिन बाद बाबा ने सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने नाबालिग रेप पीड़िता के अलावा तीन और पीड़िताओं के बयान भी दर्ज किए हैं जिसमें बाबा की बहू भी शामिल है।

120 महिलाओं के साथ किया रेप

बाबा पर 120 अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है। बाबा पिछले 20 सालों से धर्म-कर्म की आड़ में रेप और ब्लैकमेलिंग की धंधा चला रहा था। जलेबी बाबा खुद को तंत्र-मंत्र का बहुत बड़ा जानकार बताता था। चुटकियों में हर परेशानी दूर करने का दावा करता था। जब भी कोई लड़की या महिला बाबा के पास अपनी परेशानियां लेकर आती बाबा उसे अपनी जाल में फंसा लेता।