24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ : याचिकाकर्ता पिल्‍लई की सड़क दुर्घटना में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

एमआर गोपीनाथन पिल्लई के पिता की जून 2004 में गुजरात पुलिस ने इशरत जहां के साथ एनकाउंटर किया था।

2 min read
Google source verification
road accident

तिरुअनंतपुरम : गुजरात के बहुचर्चित इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले के एक याचिकाकर्ता एमआर गोपीनाथन पिल्‍लई की मौत शुक्रवार को केरल के अलप्पुझा में एक सड़क दुर्घटना में हो गई। केरल पुलिस ने इस दुर्घटना में साजिश की आशंका के मद्देनजर इसकी जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि एमआर गोपीनाथन पिल्लई अपनी कार से जा रहे थे, तभी अचानक उनकी कार के सामने एक लॉरी आ गई, जिससे टकरा कर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।

इशरत जहां मुठभेड़ में पिल्‍लई की पिता को भी पुलिस ने मार गिराया था
बता दें कि एमआर गोपीनाथन पिल्लई के पिता जावेद गुलाम शेख उर्फ प्रणेश कुमार पिल्लई थे। जून 2004 में अहमदाबाद के बाहरी इलाके में गुजरात पुलिस ने इशरत जहां के साथ जिन दो और लोगों को एनकाउंटर किया था, उसमें प्रणेश कुमार पिल्‍लई भी शामिल था। केरल पुलिस के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि इस दुर्घटना में साजिश के मद्देनजर वह जांच कर रहे हैं। वह इसमें कोई कोताही नहीं बरतेंगे। दुर्घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।

प्राथमिकी दर्ज
दुर्घटना में किसी साजिश की बात पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और जांच हो रही है। पट्टनक्कड़ थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब यह दुर्घटना हुई, तब 78 वर्षीय पिल्लई अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल जा रहे थे। विशेष जांच दल ने साल 2011 में गुजरात उच्च न्यायालय में पिल्लई के बेटे की मौत फर्जी मुठभेड़ में होने की जांच रपट दाखिल की थी।

गुजरात पुलिस का आरोप था कि इनका आतंकी संगठन से संबंध था
इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात पुलिस का कहना था कि इशरत जहां और तीन अन्य लोग आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने के उद्देश्‍य से गुजरात आए थे।

बड़ी खबरें

View All

क्राइम

ट्रेंडिंग