आदर्श नगर बैंक लूट: लंदन से आए एक युवक को भी बैंक में बनाया था बंधक, कहा- दो खून कर चुके हैं…
आदर्श नगर में यूको बैंक लूट की वारदात के चौबीस घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अफसर अभी तक खाली हाथ हैं। पूरी रात शहर के बदमाशों से शक के आधार पर पूछताछ जरुर की गई है, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है।