15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIA का खुलासा, पकड़े गए IS के संदिग्धों के घर मिली जाकिर नाइक की CD और किताब

इस्लामिक स्टेट का कासरगोड माड्यूल मामला केरल से गिरफ्तार हुए आईएस के 3 संदिग्ध आतंकी तीनों के घर से मिली हौरान कर देने वाले चीजें

2 min read
Google source verification
national investigation agency

NIA का खुलासा, केरल से पकड़े गए संदिग्धों के घर मिली जाकिर नाइक की CD और किताब

नई दिल्ली।आतंकी संगठनइस्लामिक स्टेट ( ISIS ) के भारत में एंट्री की खबर के अगले ही दिन देशभर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( National Investigation Agency ) सक्रिय हो गई है। आईएस के एक पुराने मॉड्यूल की जानकारी मिलने के बाद एजेंसी ने रविवार को केरल में एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। nia इन तीनों से गहन पूछताछ कर रही है। इनके ठिकानों से जो चीजे मिली हैं वे हैरान करने वाली हैं।

ममता बनर्जी को सत्ता से नहीं हटाया गया तो ISIS बंगाल को कश्मीर जैसा बना देगा: कैलाश विजयवर्गीय

संदिग्ध आतंकियों के पास से क्या मिला

नई दिल्ली में एनआईए ने कहा कि कासरगोड़ और पलक्कड़ से आईएस तीन संदिग्धों के घरों में छापेमारी में इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ( Zakir Naik ) के भाषणों की सीडी और कई डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं। नाइक और सैयद कुतेब की कुछ किताबें भी छापेमारी में मिली। इसके अलावा मोबाइल फोन , सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, पेन ड्रावइ, अरबी और मलयालम में नोट लिखी डायरी भी जब्त किए गए हैं। एजेंसी इन सभी चीजों की फारेन्सिक जांच के लिए भेजेगी।

सनी देओल ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, मोदी बोले- हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा!

कौन है जाकिर नाइक

बता दें कि फरार चल रहे इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की देश की जांच एजेंसियों को लंबे समय से तलाश है। को नाइक की धन शोधन , घृणित भाषण देने और विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी और वैमनस्य बढाने के मामलों में तलाश है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में साल 2016 में एक कॉफी हाऊस में विस्फोट भी उसकी संदिग्ध भूमिका थी। इसी धमाके के बाद नाइक देश छोड़कर भाग गया था। सरकार ने उसकी संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर भी प्रतिबंध लगा रखा है। भारतीय एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही हैं।

क्या है पूरा मामला

एनआईए के अनुसार पकड़े गए संदिग्धों के इस्लामिक स्टेट के कासरगोड माड्यूल के आरोपियों के साथ भी संबंध की बात सामने आई है । साजिश के हिस्से के रूप में कासरगोड के 14 आरोपी 2016 में मई और जुलाई के बीच भारत या फिर मध्यपूर्व में अपने कार्यस्थलों को छोड़कर अफगानिस्तान या सीरिया चले गए, जहां वे आईएस में शामिल हो गए।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..