
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों के कैंप पर आतंकी हमला, दो जवान जख्मी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके के सोपोर में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। ये मुठभेड़ बारामूला के सोपोर इलाके में अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि यहां पर दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकियों के इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हमले के बाद से सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है और मुठभेड़ जारी है। सेना बारामूला के सोपोर में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सेना ने सोपोर के जंगलों को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं। इसी मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल भी हो गया है. एनकाउंटर अभी भी चल रहा है।
स्नाइपर हमले में एक जवान शहीद
इससे पहले गुरुवार देर शाम को त्राल में सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक घायल हुआ है। दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में गुरूवार को आतंकवादियों की ओर से स्नाइपर राइफल से किए गए हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया।
एक हफ्ते में दूसरा हमला
पिछले एक हफ्ते में यह इस तरह का दूसरा हमला है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने लूरागाम स्थित 42 आर आर शिविर में रात लगभग नौ बजे यह हमला किया। इस हमले में सिपाही नगमसिआमलियाना शहीद हो गए। वह गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। अधिकारियों ने बताया कि उनके सिर पर गोली लगी। हमले में एक अन्य जवान थाक धोनी घायल हो गया। पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा हमला है जब सुरक्षा संस्थानों पर हमले के लिए आतंकवादियों ने स्नाइपर राइफल का इस्तेमाल किया है।
सेना का बड़ा ऑपरेशन
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है। इस योजना के तहत सोमवार सुबह घाटी में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान पुलवामा और शोपियां जिले के कुल 20 गांवों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबल यहां पर आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी फयाज अहमद की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। पुलवामा में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई थी। बनिहाल से बारामूला तक ट्रेन सर्विस को भी बंद किया गया है।
Published on:
26 Oct 2018 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
