12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: उरी में सेना ने भारतीय सीमा में घुस आए तीन आतंकियों को मार गिराया

गुरुवार की सुबह सेना ने आतंकी तहरीक ए मुजाहिदीन संगठन के एक आतंकी को मार गिराया था।

2 min read
Google source verification
terrorist

J-K: सेना के जवानों ने बारामुला के जंगलों में चार आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्‍ली। सेना के जवानों ने भारतीय सीमा में घुस आए तीन आत‍ंकियों को मार गिराया है। सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि उत्तरी जम्मू-कश्मीर में रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ घुसपैठ के प्रयास के दौरान तीनों आतंकवादी मारे गए। सेना को सूचना मिली थी पाक आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश में जुटे हैं। कश्मीर के बारामुला बोनियार के जंगलों में सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम किया। इस दौरान आतंकियों की सेना के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। सेना ने मुठभेड़ स्थल और उसके साथ सटे इलाकों में एहतियातन सघन तलाशी अभियान चला रखा है।

घंटों तक जारी रहा मुठभेड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्‍तरी कश्‍मीर के उड़ी सेक्टर के अंतर्गत बोनियार सब-सेक्टर में टुरना अग्रिम चौकी के साथ सटे जंगल में सेना की पांच ग्रेनेडियर्स के जवानों ने घुसपैठियों के एक दल को भारतीय इलाके में देखा। जवानों ने आसपास की सभी चौकियों को सूचित करते हुए घुसपैठियों को ललकारा। इस पर घुसपैठियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक घुसपैठिए दो अलग-अलग गुटों में बंट गए और फायरिंग कर वापस भागने लगे। जवानों ने उनका पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई कर उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। पहले दो घंटों के दौरान दोनों तरफ से भीषण गोलियां चलती रहीं। इसके बाद अगले दो घंटों तक आतंकियों की तरफ से गोलीबारी की तीव्रता कम रही और वह बीच-बीच में गोली चलाने लगे। आतंकियों की तरफ से गोलीबारी पूरी तरह बंद हो गई। आशंका है कि इस दौरान तीन आतंकी मारे जा चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी आतंकी का शव बरामद नहीं हुआ है। अतिरिक्त जवानों को इलाके में बुलाया गया है और बड़े पैमाने पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और एसओजी ने चलाया अभियान
दूसरी तरफ उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर वीरवार को सर्च आपरेशन चलाया। वारपोरा इलाके में दो आतंकियों के छिपने की सूचना के बाद यह अभियान शुरू किया गया। अभियान में 22 राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी के जवान शामिल थे। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकियों होने की सूचना पर अभियान चलाया और डौगम गांव को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी फायरिंग की। गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया। जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मारे गए आतंकवादी की पहचान अवंतीपोरा इलाके के रहने वाले अहमद भट्ट के रूप में हुई। गुरुवार को सेना ने आतंकी तहरीक ए मुजाहिदीन संगठन के एक आतंकी को मार गिराया था। ये वही आतंकी है, जो बारामूला में पुलिस पार्टी पर हुए हमले में शामिल था। फिलहाल फरार आतंकियों के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चला रखा है। बताया जा रहा है कि शौकत 16 दिन पहले ही आतंकी बना था।