scriptजम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाक सेना ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों 3 चौंकियां की तबाह | Jammu and Kashmir: Pak army violated ceasefire in Poonch | Patrika News

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाक सेना ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों 3 चौंकियां की तबाह

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2019 09:29:36 am

Submitted by:

Mohit sharma

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने एक बार फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
पुंछ में पाक सैनिकों ने अचानक नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी शुरू कर दी
पहले मंगलवार को भारतीय जांबाजों ने 3 पाकिस्तानी चौकियों को ध्वस्त कर दिया

b.png

,,

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है।

पाक सैनिकों ने अचानक नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी शुरू कर दी। हालांकि भारतीय सैनिकों ने मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भारतीय जांबाजों ने तीन पाकिस्तानी चौकियों को ध्वस्त कर दिया था। इस बीच तीन पाक सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है।

महाराष्ट्र: राष्ट्रपति शासन के बाद भी सरकार बनाने की जुगत में शिवसेना—एनसीपी—कांग्रेस, बातचीत जारी

b3.png

मिली जानकारी के अनुसार पाक सेना ने मंगलवार दोपहर करीब 3.00 बजे शाहपुर किरनी सेक्टर समेत बनपत और देगवार सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया।

यही नहीं पाक सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पास रिहायशी इलाकों पर भी मोर्टार दागे। भारतीय सेना के जवाब के बाद पाक सैनिकों ने बालाकोट व मेंढर सेक्टर में भी फायरिंग की।

इस दौरान पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय जवानो ने पाकिस्तान की तीन चौकियां तबाह कर दी।

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की तैयारी में राज्यपाल? शिवसेना खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

b2.png

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश को मोदी कैबिनेट की मंजूरी?

वहीं, भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अवगत करा दिया है कि जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को 5 अगस्त को खत्म किए जाने के बाद राज्य में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की तैनाती लगातार बढ़ी है और उसने अपने आग्नेयास्त्रों का जरीखा भी बढ़ा दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो