
,,
नई दिल्ली। संदिग्ध आतंकियों ने शुक्रवार शाम दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक स्कूल इमारत पर पेट्रोल बम फेंके।
पुलिस ने कहा कि आतंकियों ने शोपियां जिले में कुंदलान गांव में एक स्कूल की इमारत पर शुक्रवार को पेट्रोल बम फेंके।
इस स्कूल को 10वीं बोर्ड की चल रही परीक्षा के लिए एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पुलिस ने कहा कि इस घटना में स्कूल कार्यालय को कुछ क्षति हुई है।
ट्रक चालक की हत्या
इससे पहले कश्मीर के अनंतनाग जिला में सोमवार रात आतंकवादियों ने एक और ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
चालक की पहचान रियासी निवासी नारायण दत्त के रूप में हुई। कश्मीर घाटी में एक सप्ताह में यह चौथा हमला था। आतंकवादियों ने इससे पहले शोपियां में दो ट्रक चालकों की हत्या कर दी थी।
उससे पहले एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक समेत दो आतंकवादियों ने शोपियां में ही राजस्थान के एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक बाग मालिक पर हमला कर दिया था।
हमलों का उद्देश्य पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर घाटी में सेब समेत अन्य उत्पादों के व्यापारियों में दहशत पैदा करना है। सरकार यहां व्यापार को बढ़ावा दे रही है।
Updated on:
02 Nov 2019 10:53 am
Published on:
02 Nov 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
