10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में नगर परिषद कार्यालय पर आतंकी हमला, पार्षद समेत दो की मौत

जम्मू-कश्मीर के बारामुला नगर परिषद के ऑफिस पर आतंकी हमला हुआ है

less than 1 minute read
Google source verification
untitled.png

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर परिषद के ऑफिस पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में एक पार्षद और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। यह घटना सोपोर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आतकियों ने यह हमला उस समय किया जब नगर परिषद की ऑफिस में पार्षदों की बैठक चल रही है। हमले में एक काउंसलर और पुलिसकर्मी की मौत बताई जा रही है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया

JK के डीजीपी दिलबाग सिंह बोले- अब हम एनकाउंटर के वक्त भी सरेंडर का मौका देते हैं

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने घात लगाकर पार्षदों की बैठक में अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में जिस पार्षद की मौत हुई है, उसका नाम रेयाज अहमद बताया जा रहा है। इस दौरान जिस पुलिसकर्मी की जान गई, वो परिषद ऑफिस में सुरक्षाकर्मी तैनात था। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।