
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर परिषद के ऑफिस पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में एक पार्षद और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। यह घटना सोपोर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आतकियों ने यह हमला उस समय किया जब नगर परिषद की ऑफिस में पार्षदों की बैठक चल रही है। हमले में एक काउंसलर और पुलिसकर्मी की मौत बताई जा रही है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने घात लगाकर पार्षदों की बैठक में अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में जिस पार्षद की मौत हुई है, उसका नाम रेयाज अहमद बताया जा रहा है। इस दौरान जिस पुलिसकर्मी की जान गई, वो परिषद ऑफिस में सुरक्षाकर्मी तैनात था। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
Updated on:
29 Mar 2021 03:50 pm
Published on:
29 Mar 2021 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
