
,,
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
भारत में नई-नई साजिशों को अंजाम देने में जुटे पाकिस्तान ने अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है।
पाक रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ स्थित हीरानगर सेक्टर में गोलीबारी की। हालांकि भारतीय सेना ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया।
इस गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि इससे पहले सेना ने बुधवार को पाकिस्तान की ओर से दागे गए 9 जिंदा मोर्टार को नष्ट किया था।
आपको बता दें कि आर्टिकल 370 पर मुंह की खाया पाकिस्तान अब जम्म-कश्मीर में दशहतगर्दी फैलाकर विश्व बिरादरी का ध्यान भारत-पाकिस्तान के बीच की समस्या पर लगाना चाहता है।
यही वजह है कि पाकिस्तान कश्मीर में लगातार नई-नई साजिशों को अंजाम देने में जुटा है।
भारत सरकार 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर राज्य पुर्नगठन बिल लेकर आई थी। जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 और 35ए को हटा दिया गया।
इसके साथ ही सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विभाजित कर उसको दो केंद्र शासित राज्यों में बांट दिया।
सरकार के इस फैसले के बाद लददाख बिना विधानसभा वाला केंद्र शासित राज्य बनाया गया, जबकि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ केंद्र शासित बनाया गया।
भारत सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है।
Updated on:
19 Sept 2019 08:44 pm
Published on:
19 Sept 2019 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
