
जम्मूः Pulwama Attack में घायल 9 में 2 जवान शहीद, कल हुआ था IED Blast
जम्मू।jammu kashmir के पुलवामा ( Pulwama Attack ) में सोमवार को आतंकियों ने एक बार फिर सेना के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में नौ जवान घायल हो गए थे, जिनमें दो की हालत बेहद गंभीर थी। मंगलवार को दोनों जवान शहीद हो गए।
आतंकियों ने किया था IED Blast
सोमवार को आतंकियों ने 44 राष्ट्रीय राइफल्स की गाड़ी को उस वक्त IED से उड़ाया था, जब अरिहाल इलाके में उनकी पेट्रोलिंग चल रही थी। सेना की गाड़ी बुलेटप्रुफ थी, इसके बावजूद इस हमले में नौ जवान घायल हो गए थे।
इनमें दो जवानों की हालत बेहद नाजुक थी, जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। लेकिन, मंगलवार सुबह भारतीय जवान मौत से जंग हार गए।
आतंकी हमले को लेकर जारी हुआ था अलर्ट
आतंकी हमले से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार को जम्मू कश्मीर में बड़े आतंकी हमले के बारे में खुफिया जानकारी सामने आई थी। इसके बाद से घाटी में हाई अलर्ट जारी किया गया था।
अलर्ट में कहा गया था कि हाल ही में सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए अंसार गजावतुल हिंद (एजीएच) के सरगना जाकिर मूसा की मौत का बदला लेने के लिए अलकायदा हमले की साजिश रच रहा है।
अलर्ट में पुलवामा का भी जिक्र किया गया था। एजेंसी का कहना था कि आतंकी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के दौरान या उससे पहले हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।
अनंतनाग में 24 घंटे में दूसरी बार मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 24 घंटे के भीतर दूसरी बार मुठभेड़ जारी है। मंगलवार सुबह से ही आतंकियों और भारतीय सेना के बीच फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जबकि एक जवान भी शहीद हो गया है।
सोमवार को भी सेना और आतंकियों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में भी भारतीय सेना का एक मेजर शहीद हो गया था। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। लेकिन, एक बार फिर घाटी में तनाव बढ़ा हुआ।
Updated on:
18 Jun 2019 02:36 pm
Published on:
18 Jun 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
