
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu kashmir ) को लेकर बौखलाया पाकिस्तान ( Pakistan )लगातार अपनी नापाक हरकतें दोहरा रहा है। उसकी कोशिशें भारत को कोई बड़ा नुकसान पहुंचाने की हैं। लेकिन भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है।
बुधवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में अपनी नापाक दखलअंदाजी दिखाई। यहां के गुरेज सेक्टर में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम बड़ी साजिश रह थी।
हालांकि भारतीय खुफिया एजेंसी ने इस एक्शन को पहले ही भांप लिया और भारतीय सेना को इसकी सूचना दे डाली।
इसके बाद भारतीय सेना ने जो किया उसने पाकिस्तान को हौसले पस्त कर दिए।
जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में बुधवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने अपना नापाक दांव चला। भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तान गुरेज सेक्टर में बड़ी साजिश रच रहा था।
इस साजिश की भनक जैसे ही भारतीय सेना को लगी। उन्होंने ताबड़तोड़ पाकिस्तानी आतंकियों पर हमला बोल दिया।
भारतीय जवानों ने हमला करके दो पाकिस्तानी कमांडो को ढेर कर दिया, जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है।
पाकिस्तानी सेना मंगलवार से ही जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है।
भारतीय सेना ने भी उनका मुंहतोड़ जवाब दिया है। आपको बता दें कि अखनूर के सुदंरबनी सेक्टर में पाकिस्तान ने पिछले शनिवार देर शाम रिहायशी इलाकों में गोलाबारी की थी।
पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर फायरिंग करने से बाज नही आ रहा है।
बैट में पाकिस्तानी सेना के स्पेशल फोर्स के जवानों और आतंकवादियों को भी रखा जाता है।
इनकी कोशिश हमेशा भारतीय सीमा में घुसकर सैनिकों की हत्या करने की होती है।
यही नहीं बैट कमांडो भारतीय सैनिकों के शव क्षत-विक्षत करने के लिए भी बदनाम हैं।
Published on:
28 Aug 2019 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
