डिप्टी कमिश्नर ने बताया- दो चेकपोस्ट से 1.90 करोड़ रुपए कैश जब्त
कैश बरादमगी की जानकारी देते हुए गुलबर्गा (कलबुर्गी) के डिप्टी कमिश्नर यशवंत वी गुरुकर ने कहा कि दो चेकपोस्टों से 1.90 करोड़ की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि किन्नी सड़क चेकपोस्ट से 1.40 करोड़ तो जेवारगी चेकपोस्ट से 50 लाख रुपए कैश जब्त किए गए। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
पैसा किसका, किस मकसद से लाया गया… की जा रही जांच
यह पैसा किसका है, किस मकसद से लाया जा रहा था, क्या इसका उपयोग चुनाव में किया जाना था, जैसे सवालों पर छानबीन की जा रही है। कलबुर्गी के उपायुक्त यशवंत गुरुकर ने गुरुवार को बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले कलबुर्गी जिला प्रशासन ने जिले में 42 चेक पोस्ट स्थापित किए थे। जहां से गुजरने वाली हर गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में तलाशी के दौरान यह बेहिसाबी नकदी बरामद की गई है।
भाजपा विधायक के ठिकानों से मिले थे 8 करोड़ से अधिक कैश-
मालूम हो कि इससे पहले कर्नाटक में भाजपा के एक विधायक के बेटे को 40 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद विधायक के आवास पर छापेमारी कर लोकायुक्त ने 8 करोड़ से अधिक रुपए कैश जब्त किए थे। भाजपा विधायक के यहां से 8 करोड़ से अधिक कैश जब्ती के मामले में अभी कोर्ट की कार्रवाई हो रही है।
यह भी पढ़ें – कर्नाटक: BJP विधायक के ठिकानों से 8 करोड़ कैश बरामद, रिश्वत लेते बेटा गिरफ्तार