नई दिल्लीPublished: Mar 23, 2023 10:46:45 am
Prabhanshu Ranjan
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले भारी मात्रा में कैश की बरामदगी हुई है। कलबुर्गी जिले में चेकपोस्ट पर पुलिस ने 1.90 करोड़ रुपए कैश जब्त किए है।
Karnataka Assembly Election 2023: निर्वाचन आयोग की लाख सख्ती के बाद भी चुनावों में धन-बल का प्रयोग समाप्त नहीं हो रहा है। लोकसभा-विधानसभा चुनाव हो या नगर निकाय का इलेक्शन, हर बार माननीय बनने की चाहत में लोग पानी की तरह पैसा बहाते है। अभी कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है। जहां धन-बल के इस्तेमाल की चर्चाएं आम हो गई है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव इसी साल मई तक होना है। अभी चुनावी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन इससे पहले से भी भारी मात्रा में कैश की आवाजाही शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज कर्नाटक के कलबुर्गी में पुलिस तब बड़ी सफलता हाथ लगी, जब जवानों ने चेकपोस्ट पर 1.90 करोड़ रुपए कैश जब्त किए। कैश बरामदगी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।