
7 years ago was the sons murder now father shot dead
बेंगलूरु। कर्नाटक में एक माह के भीतर तीसरा ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने दूसरे की गर्दन काट दी हो। ताजा मामला मांड्या जिले का है, जहां दो आदमियों के बीच चल रहा झगड़ा हिंसक हो गया और व्यक्ति ने दूसरे की गर्दन काट दी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद वो शख्स कटी हुई गर्दन लेकर आत्मसमर्पण के लिए पुलिस थाने पहुंच गया।
पुलिस के मुताबिक शनिवार को गिरीश (28) नामक एक युवक ने पशुपति (24) की मां के बारे में अपशब्द कहे, जिससे पशुपति गुस्सा गया और उसने गिरीश का सिर काट दिया। मांड्या के एसपी शिव प्रकाश देवराजू ने बताया कि पशुपति ने गिरीश का सिर चिक्काबगिलु गांव में काटा और फिर कटा हुआ सिर लेकर मालावल्ली टाउन पुलिस स्टेशन पहुंच गया। उन्होंने बताया, "आरोपी का दावा है कि उसने छोटे से झगड़े में हत्या कर दी। मामले की जांच की जा रही है।"
वहीं, बीते बृहस्पतिवार को ही चिक्कबल्लापुर जिले में अजीज सद्दाम नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और इसके बाद कटा हुआ सिर लेकर श्रीनिवासपुर पुलिस थाने पहुंच गया। उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है।
गौरतलब है कि बीते 11 सितंबर को चिकमंगलुरु के अज्जमपुरा तालुका निवासी 35 वर्षीय सतीश ने अपनी पत्नी रूपा को उसकेे प्रेमी के साथ कॉफी के बागान में रंगे हाथों पकड़ लिया। अपनी पत्नी के साथ गैर मर्द को देखकर सतीश का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसने सबसे पहले रूपा के प्रेमी पर कुल्हाड़ी से वार किया, लेकिन वो भाग निकलने में कामयाब रहा। इसके बाद सतीश ने रूपा पर बेरहमी से कुल्हाड़ी के वार करने शुरू कर दिए और उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसने रूपा के सिर को धड़ से अलग कर दिया।
इसके बाद सतीश ने रूपा के सिर और कुल्हाड़ी को एक झोले में डाला और अपनी बाइक पर टांग लिया। यहां से वो करीब 20 किलोमीटर दूर अज्जमपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचा। थाने के अंदर पहुंचकर उसने झोले में से अपनी पत्नी रूपा का कटा हुआ सिर और कुल्हाड़ी निकालकर पुलिस को दिखाया और मुस्कुराते हुए बोला कि उसने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया है और आत्मसमर्पण के लिए आया है।
Published on:
30 Sept 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
