13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़ के बाद बवाल, एक जवाब शहीद और 7 नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ ।

2 min read
Google source verification
Kashmir

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी

नई दिल्ली। जम्मू—कश्मीर के पुलवामा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ तीन आतंकियों ढेर हो गए हैं, वहीं एक जवान भी शहीद हो गया है। जबकि गोलीबारी में 7 नागरिकों की भी मौत हो गई है। तीनों आतंकवादी खूंखार आतंकी संगठन हिज्बुल के बताए जा रहे हैं। वहीं, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी है और लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया। तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। हालांकि मुठभेड़ के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।है।

दिल्ली: महिला को पार्टियों में नचाने के लिए दरिंदे ने बच्चे को बनाया बंधक, गिरफ्तार

पाकिस्तान से मिले तोहफे को लेकर फंसे सिद्धू, शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग

लगभग 20 मिनट तक गोलीबारी

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी हुई थी। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी थी। एक अधिकारी के अनुसाार पाकिस्तानी सेना ने करणी सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि हमारे सैनिकों ने मजबूती के साथ इसका जवाब दिया। दोनों पक्षों के बीच लगभग 20 मिनट तक गोलीबारी चली। हालांकि इस दौरान भी किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली थी।

सुप्रीम कोर्ट ने रफाल पर मोदी सरकार को दी बड़ी राहत, सारी याचिकाएं खारिज

आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद

वहीं, इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में एक आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। आतंकवादियों ने जैनपोरा गांव में एक पुलिस पिकेट पर हमला किया था, जिसे अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा में लगाया गया था। पुलिस के अनुसार तीन पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि चौथे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा था। आतंकवादी पुलिसकर्मियों की चार राइफल लेकर फरार हो गए थे। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।