
कश्मीर: बारामुला के उरी सेक्टर में पाक सैनिकों ने की गोलीबारी, जवान घायल
नई दिल्ली। करतारपुर गुरुद्वारा साहब के शिलान्यास समारोह में भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक ओर जहां कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ का सिलसिला बदस्तूर जारी है, वहीं पाक सेना द्वारा संघर्षविराम उल्लघंन की घटनाएं भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामता जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले का है। यहां उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन किया गया। पाक सैनिकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें भारत का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पाक सैनिकों के जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी फायरिंग की।
सीमा पर हुई गोलीबार में घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पाक सेना की ओर से हुई फायरिंग को भारतीय जवानों को उकसावे की साजिश माना जा रहा है। हालांकि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि भारत में पाकिस्तान की ओर से हो रही घुसपैठ थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा भारत में किसी घटना को अंजाम देने की साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछले दिनों जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को पुलिस ने दो आतंकी गिरोहों का भंडाफोड़ किया था और आतंकियों के 10 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि आतंकवादियों के 10 सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बाद हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकी गिरोहों का भंडाफोड़ कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार दक्षिण कश्मीर के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी।
Published on:
05 Dec 2018 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
