
नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जबकि 20 जुलाई को 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर जम्मू-कश्मीर राज्य में कारगिल के दौरे पर हैं, वहीं पाकिस्तान ने पुंछ में गोलीबारी कर दी। पाक सेना ने पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया। इस दौरान एक नागरिक भी घायल हो गया।
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ( LeT ) के संस्थापक हाफिज सईद को तथाकथित गिरफ़्तारी के बाद खुद को आतंक विरोधी साबित करने के प्रयास में जुटा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन ( pakistan ceasefire violation ) कर रहे पाकिस्तान ने शनिवार को एक बार फिर सीमा पर गोलीबारी की।
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा ( LOC ) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी ( Pakistan Ceasefire Violation news ) में शनिवार को एक पंचायत का सदस्य घायल हो गया। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी।
पुलिस ने कहा कि बलूनी गांव के जफरुल्लाह खान नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से कृष्णाघाटी सेक्टर में हुई गोलाबारी ( pakistan ceasefire violation today ) में घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर कुल तीन जगहों पर द्विपक्षीय संघर्ष विराम ( Pakistan ceasefire violation News ) का उल्लंघन किया।
पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन ( Pakistan ceasefire violation Updates ) उस दिन हुआ है जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्य के दौरे पर हैं। रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने एलओसी पर मोर्टार दागने के अलावा छोटे हथियारों से कृष्णाघाटी, मनकोट और शाहपुर सेक्टर में भी गोलीबारी की।
पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन ( Pakistan ceasefire violation ) शनिवार की सुबह इन तीनों स्थानों पर एक ही घंटे के अंदर हुआ। सूत्रों ने कहा कि हमारे सैनिक प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच अभी भी गोलीबारी जारी है।
जम्मू और कश्मीर के दौरे पर गए रक्षा मंत्री लद्दाख क्षेत्र में एलओसी और वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हिंटरलैंड में सुरक्षा स्थिति से संबंधित एक समीक्षा बैठक की जाएगी। दिल्ली लौटने से पहले वह कठुआ और सांबा जिलों में दो पुलों का उद्घाटन भी करेंगे।
Updated on:
20 Jul 2019 03:16 pm
Published on:
20 Jul 2019 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
