
कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने लूटा बैंक, राइफलें भी ले गए
श्रीनगर। रमजान के महीने में भी आतंकियों की करतूतों का सिलसिला जारी है। सोमवार को आतंकियों ने अनंतनाग में बैंक से रायफलें और दो लाख रुपए लूट लिए। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं। हाल ही में इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। इन हथियारों और पैसे का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता है। खासतौर पर स्थानीय आतंकियों की फंडिंग के लिए इसी तरह से पैसे जुटाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक साल में बैंकों को लूटने की 16 घटनाएं हो चुकी हैं।
...लगातार बढ़ रहीं घटनाएं
हाल ही में एक कैश वैन को लूटने की कोशिश में सात सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। हालांकि वे पैसे लूटने में नाकाम रहे, लेकिन सुरक्षाबलों के हथियार ले जाने में कामयाब हो गए थे। इससे पहले कश्मीर में पुलिसकर्मियों से हथियार छीने जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले एक साल में हथियार लूटने की करीब दो दर्जन वारदातें हो चुकी हैं। इन दिनों ऐसी घटनाओं की तादाद में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।
कश्मीर के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी लूटपाट
दरअसल, एलओसी पर सख्ती के चलते आतंकी उस पार नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें हथियार और पैसे दोनों की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर ही करनी पड़ रही है। हथियारों की लूट का मामला सिर्फ कश्मीर घाटी का नहीं है, देश के कई राज्यों में इस तरह की साजिश रची जा रही है। लेकिन दक्षिण कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग, बारामूला, सोपोर आदि में इस तरह की वारदातें काफी ज्यादा होती हैं। सुरक्षाबलों से जुड़े एक अधिकारी के हवाले से चल रही रिपो्र्ट्स के मुताबिक अधिकतर स्थानीय आतंकियों को दक्षिण कश्मीर के जंगलों में ट्रेनिंग दी गई है। ट्रेनिंग में हथियारों की लूट और बैंकों में डकैती भी शामिल है।
Published on:
28 May 2018 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
