
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी, शोपियां में मार गिराए लश्कर के दो आतंकी
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के बीच जम्मू-कश्मीर में गोलीबारी की खबर सामने आई है। शोपियां में रविवार तड़के हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो खूंखार आतंकियों के मार गिराया है। घटना शोपियां के सतिपोरा की बताई जा रही है। राज्य पुलिस के अनुसार सतिपोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना के बाद पुलिस की एसओजी, 34 राष्ट्रीय रायफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की अपील की, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिसने मुठभेड़ का रूप ले लिया।
दोनों ही आतंकियों के शव बरामद
पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गांव में छिपे दो आतंकियों को मार गिराया। दोनों ही आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी कई हमलों में शामिल रहे हैं। दोनों ही ही आतंकी लश्कर-ए तैयबा के वांछित थे। वहीं, पुलिस ने उनकी पहचान बशारत अहमद निवासी निकलूरा और तारिक अहमद निवासी खारीपोरा के रूप में की है।
इलाके में मोबाइल सेवा पर रोक
चौंकाने वाली बात यह है कि मारे गए आतंकियों में से एक तारिक अहमद पहले एसपीओ था। लेकिन बाद में वह आतंकी सगंठन में शामिल हो गया। वहीं, पुलिस प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इलाके में मोबाइल सेवा पर रोक लगा दी है।
Updated on:
12 May 2019 12:40 pm
Published on:
12 May 2019 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
