27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कठुआ रेप केस में सुप्रीम कोर्ट मे आज फिर होगी सुनवाई, राज्य सरकार ने दाखिल किया अपना जवाब

जम्मू के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में सुप्रीम कोर्ट आज फिर सुनवाई करेगी।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Apr 26, 2018

Supreme Court

नई दिल्ली। जम्मू के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में सुप्रीम कोर्ट आज फिर सुनवाई करेगी। इससे पहले बुधवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया था। बता दें कि मामले के मुख्य आरोपी सांझी राम व विशाल जांगोत्रा की ओर से दाखिल अर्जी में उन्हे पक्षकार बनाए जाने की अपील की गई थी।

बोफोर्स डील मामले में पार्लियामेंट्री कमेटी की सीबीआई को हिदायत, कहा- राजनीतिक हस्तक्षेप से बचकर करे काम

मजिस्ट्रेट के घर पर दाखिल की थी चार्जशीट

इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर सरकार ने कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में बताया था कि विपरीत माहौल के चलते चार्जशीट कोर्ट में दाखिल नही हो पाई थी, जिसको बाद में मजिस्ट्रेट के घर पर दाखिल किया गया था। विशाल इस दुष्कर्म-हत्या के मास्टरमाइंड सांझी राम का बेटा है। वहीं जम्मू एवं कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने कठुआ दुष्कर्म-हत्या मामले में बचाव पक्ष के वकील द्वारा कथित रूप से 'विकृत तथ्यों को फैलाने' के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कही। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी ने इस संबंध में एक सीडी की रिकार्डिग पर संज्ञान लिया है, जिसमें मामले के एक गवाह को यह दावा करते हुए सुना और देखा जा सकता है कि अपराध शाखा के अधिकारियों ने उसपर मामले के आठ आरोपियों में से एक विशाल शर्मा के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया।

30 दिनों के भीतर रेल मंत्रालय पेश करेगा नई पॉलिसी, जानें क्या होंगी नई बातें

सीडी प्रकरण पर आरोप

बता दें कि बचाव पक्ष के वकील पर एक दंडाधिकारी के समक्ष प्रत्यक्षदर्शियों के दिए गए बयान के तौर पर सीडी की सामग्री को लोगों के सामने पेश करने का आरोप है। शुरुआती जांच से पता चला है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वकील ने सीडी को न्यायालय परिसर से बाहर तैयार किया था। जानकारी के अनुसार यह निश्चित ही गवाहों पर दबाव डालने का प्रयास है। हमें इस मामले से जुड़ी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए तत्काल कदम उठाने होंगे।
इस जघन्य दुष्कर्म-हत्या मामले की सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। अपराध शाखा ने 21 अप्रैल को कहा था कि इस मामले के संबंध में मीडिया के एक समूह द्वारा फैलाई गई रपट 'फर्जी' है। अपराध शाखा ने कहा था कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने आठ वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न और हत्या की पुष्टि की थी, जिसके संबंध में मामला कठुआ जिले के हिरानगर में दर्ज है।