
Kerala live in partner Murder Case accused in Police custody
Kerala live in Partner Murder case: दिल्ली की श्रद्धा मर्डर केस के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से लिव इन पार्टनर के बीच हो रहे विवाद और उन विवादों के कारण हो रहे आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। श्रद्धा मर्डर केस के बाद दिल्ली से ही लिव इन पार्टनर की हत्या का एक और मामला सामने आया था, उसके बाद ऐसे ही मामले बिहार, महाराष्ट्र से भी देखने को मिले। अब ताजा मामला केरल से सामने आया है। केरल की राजधानी की व्यस्त सड़क पर 46 साल के सिरफिरे आशिक ने अपनी महिला दोस्त की हत्या कर दी। महिला की उम्र 50 साल थी और दोनों में 12 साल से दोस्ती थी। यह घटना तिरुवनंतपुरम के पेरूरकडा में मुख्य सड़क पर उस समय हुई जब महिला सिंधु टहल रही थी। उसी समय उसके लिव इन पार्टनर राजेश ने उस पर चाकू से तीन बार वार किए।
केरल पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से सिंधु को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिंधु की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश को हिरासत में ले लिया गया है, उसने अपराध कबूल कर लिया और कहा कि दोनों पिछले 12 सालों से रिश्ते में थे लेकिन बाद में वह उससे दूर हो गई थी। आरोपी राजधानी के उपनगरीय इलाके में जूस की दुकान चलाता है। पुलिस जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक सिंधु के गर्दन, सिर और हाथों पर गंभीर चोटें आने के बाद पुलिस महिला को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। आरोपी अपने परिवार को पठानमथिट्टा में छोड़ने के बाद पिछले 12 सालों से वाझायिला की रहने वाली सिंधु के साथ रह रहा था। सिंधु बीते कुछ दिनों से राजेश से अलग रह रही थी।
इधर श्रद्धा मर्डर केस में आज एक बड़ा खुलासा हुआ है। मेहरौली जंगल से बरामद हड्डियों का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान हो गया है। डीएनए टेस्ट के मिलान का मतलब है कि मेहरौली जंगल से पुलिस ने जिन हड्डियों को बरामद किया था, वह श्रद्धा का ही था। पुलिस अब इस मामले में आगे की छानबीन में जुटी है।
दूसरी ओर श्रद्धा के पिता ने आरोपी के लिए फांसी की सजा मांगी है। श्रद्धा मर्डर केस के इस बड़े खुलासे के बीच केरल में बीच सड़क पर लिव इन पार्टनर की हत्या से तिरुवनंतपुरम में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें - ब्यॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद एमबीए स्टूडेंट ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर दे दी जान
Published on:
15 Dec 2022 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
