
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कोलकाता के लेकटाउन इलाके में शुक्रवार सुबह एक भीड़ ने हमला बोल दिया। भीड़ ने सांसद के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मारपीट की। इस घटना में पार्टी के दो कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है।
चाय पर चर्चा करने वाले थे घोष
भाजपा अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष शुक्रवार को सुबह की सैर और लेक टाउन इलाके में चाय पर चर्चा करने वाले थे। इस दौरान अचानक आई भीड़ ने उन पर कथित रूप से हमला कर दिया।
इस घटना को लेकर भाजपा सांसद दिलीप घोष ने दावा किया है कि उनके साथ गए दो भाजपा समर्थकों को चोटें आई हैं। घटना के समय वहां कुछ तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) समर्थक भी मौजूद थे।
भाजपा सांसद ने टीएमसी नेताओं को बताया था मच्छर
बता दें कि भाजपा नेता और सांसद दिलीप घोष ने 27 अगस्त को टीएमसी नेताओं को मच्छर और कीड़-मकोड़ा कहा था। दिलीप घोष ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा था कि हमला हो तो पुलिस को भी पीट दें।
दिलीप घोष ने कहा कि हमला हो तो टीएमसी कार्यकर्ताओं को पीट दें। हम देख लेगें। घोष ने यह भी कहा कि अगर उनके खिलाफ एक और केस और दर्ज होता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता।
Updated on:
30 Aug 2019 12:31 pm
Published on:
30 Aug 2019 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
