script

कोलकाता: लेकटाउन में BJP सांसद दिलीप घोष पर हमला, 2 कार्यकर्ता घायल

locationनई दिल्लीPublished: Aug 30, 2019 12:31:21 pm

BJP MP Dilip Ghosh पर भीड़ ने बोला हमला
घोष ने टीएमसी नेताओं को बताया मच्‍छर
हमला हो तो टीएमसी कार्यकर्ताओं को पीट दो

dalip_ghosh1.jpg
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कोलकाता के लेकटाउन इलाके में शुक्रवार सुबह एक भीड़ ने हमला बोल दिया। भीड़ ने सांसद के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मारपीट की। इस घटना में पार्टी के दो कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है।
https://twitter.com/ANI/status/1167304382611738625?ref_src=twsrc%5Etfw
चाय पर चर्चा करने वाले थे घोष

भाजपा अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष शुक्रवार को सुबह की सैर और लेक टाउन इलाके में चाय पर चर्चा करने वाले थे। इस दौरान अचानक आई भीड़ ने उन पर कथित रूप से हमला कर दिया।
इस घटना को लेकर भाजपा सांसद दिलीप घोष ने दावा किया है कि उनके साथ गए दो भाजपा समर्थकों को चोटें आई हैं। घटना के समय वहां कुछ तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) समर्थक भी मौजूद थे।
भारत के खिलाफ नगा विद्रोहियों को भड़का रहा है पाकिस्तान, जारी कर रहा है भड़काऊ वीडियो

mob_attack_dalip_ghosh.jpg
भाजपा सांसद ने टीएमसी नेताओं को बताया था मच्‍छर

बता दें कि भाजपा नेता और सांसद दिलीप घोष ने 27 अगस्‍त को टीएमसी नेताओं को मच्छर और कीड़-मकोड़ा कहा था। दिलीप घोष ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा था कि हमला हो तो पुलिस को भी पीट दें।
दिलीप घोष ने कहा कि हमला हो तो टीएमसी कार्यकर्ताओं को पीट दें। हम देख लेगें। घोष ने यह भी कहा कि अगर उनके खिलाफ एक और केस और दर्ज होता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता।

ट्रेंडिंग वीडियो