
Lawrence Bishnoi
Lawrence Bishnoi: पंजाब की भटिंड़ा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। गैंगस्टर ने पूछताछ में बताया कि बड़े - बड़े नेता और बिजनेसमैन मुझे पुलिस प्रोटेक्शन पाने के लिए खुद को धमकी भरा कॉल करने के लिए पैसा देते हैं।
NIA से पूछताछ में किए कई अहम खुलासे
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अप्रैल से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA की कस्टडी में है। NIA उससे खालिस्तानी फंडिंग के एक केस में पूछताछ कर रही थी। जिसमें उसने कई बड़े खुलासे किए हैं। पूछताछ के बाद NIA ने विश्नोई से मिली जानकारियों को गृह मंत्रालय को दिया है।
धमकी देने के लिए नेता और बिजनेसमैन देते हैं पैसे
रिपोर्ट के अनुसार, “उसने NIA के अधिकारियों को बताया कि वह शराब डीलरों, कॉल सेंटर के मालिकों, दवा सप्लायर और रियल एस्टेट व्यवसायियों से हर महीने 2.5 करोड़ रुपये की वसूली करता है।” उसने यह भी दावा किया कि इन दिनों कई नेताओं और बिजनेसमैन्स ने उसे धमकी भरा कॉल करने के लिए मोटी रकम देते हैं। इसके बाद उन्हें आसानी से पुलिस प्रोटेक्शन मिल जाती है।
खालिस्तान के खिलाफ विश्नोई
सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि वह खालिस्तान के खिलाफ है। वह डी कंपनी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भी है।
Updated on:
27 Jun 2023 01:45 pm
Published on:
27 Jun 2023 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
