
मुंबई। महाराष्ट्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के नागपुर शहर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सिर कुचलकर निर्मम हत्या ( lover killed model girlfriend ) कर दी। हत्या की वजह भी बड़ी चौंकाने वाली है। दरअसल इस हत्यारे प्रेमी को अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक था, लिहाजा उसे मौत के घाट ( murder ) ही उतार दिया।
बहरहाल पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की की उम्र महज 19 वर्ष थी।
हत्यारे प्रेमी की पहचान अशरफ शेख के रूप में हुई है, जबकि लड़की का नाम खुशी परिहार था।
नागपुर में उस वक्त सबके होश उड़ गए जब हाईवे पर एक 19 वर्षीय युवती का कुचला हुआ शव देखा गया।
मामला उस वक्त और हैरान करने वाला हो या जब पता चला कि अशरफ शेख नाम के प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका खुशी परिहार ( Model Khushi parihar ) को एक शक की वजह से मौत के घाट उतार दिया।
मॉडल बनना चाहती थी खुशी
खुशी परिहार के सपने बहुत आगे जाने के थे। वह मॉडल बनने का सपना संजो रही थी।
इसके लिए उसने बकायदा तैयारी करना भी शुरू कर दी थी। खुशी अक्सर फैशन शो में हिस्सा लेती रहती थी।
अशरफ के साथ लिव इन में थी खुशी
खुशी और अशरफ के बीच अच्छी दोस्ती थी। यही वजह थी कि ये दोनों काफी वक्त से लिव इन में भी रह रहे थे।
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक दोनों के बीच प्रेमी-प्रेमिका वाले संबंध थे, लेकिन किसी बात को लेकर अशरफ को खुशी पर शक हो गया था, बस इस शक के आधार पर उसने खुशी की हत्या का मन बना लिया।
खुशी की किसी और से बढ़ रही थीं नजदीकियां!
अशरफ खुशी को पनधुर्ना-नागपुर हाईवे के आस-पास वाले इलाके में कार में बैठाकर ले गया।
इसके बाद उसने खुशी का सिर बुरी तरह कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
अशरफ को शक था कि खुशी की किसी और के साथ नजदीकियां बढ़ रही हैं।
बहरहाल पुलिस ने 28 वर्षीय अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में अशरफ ने खुशी की हत्या की बात स्वीकार भी कर ली है।
सोशल मीडिया के जरिये लड़की की पहचान
पुलिस को सिर कुचल जाने की वजह से युवती की पहचान करने में मुश्किल हो रही थी।
हालांकि सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये लड़की की पहचान कर ली गई।
पुलिस का कहना है कि आरोपी बॉयफ्रेंड अशरफ शेख को अपनी प्रेमिका खुशी परिहार के चरित्र पर शक था।
Published on:
15 Jul 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
