27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lust Story 2: ‘मेरी दोस्त अपनी मेड से बनाती थी संबंध…’ कोंकणा का खुलासा, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी

Lust Story 2: 'लस्ट स्टोरीज 2' में चार अलग-अलग कहानिया हैं। इसमें एक 'द मिरर' कोंकणा सेन शर्मा ने डायरेक्ट की है।

2 min read
Google source verification
lust story

द मिरर में तिलोत्‍तमा शोम (बायें) और अमृता सुभाष।

Lust Story 2: 2018 में आई लस्ट स्टोरी का दूसरा भाग 'लस्ट स्टोरीज 2' नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज हो गई है। इसमें 4 अलग-अलग फिल्में हैं। इनको सुजॉय घोष, आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा और अमित शर्मा ने डायरेक्‍ट किया है। इनमें से 'द मिरर' कोंकणा सेन शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी है। द मिरर इश‍िता (तिलोत्‍तमा शोम) और उसकी नौकरानी सीमा (अमृता सुभाष) की कहानी है। इशिता जब अपने ही अपनी नौकरानी को सेक्स करते देखती है तो क्या वो सोचती है और क्या उसकी सोच समझ में बदलाव आता है। यही फिल्म की कहानी है।

ये कहानी एक सच्ची घटना पर है: कोंकणा
कोंकणा का कहना है कि द मिरर की कहानी पूरी तरह काल्पनिक नहीं है। उनको ये आइडिया उनकी दोस्त की ही जिंदगी से आया है। कोंकणा का कहना है कि उनकी दोस्त का अपनी मेड के साथ रिश्ता था। दोनों एक दूसरे से संबंध बनाती थी। ऐसे में उनको वहीं से ये आइडिया आया।

तिलोत्‍तमा शोम और अमृता सुभाष के साथ कोंकणा ( सबसे दायें में) IMAGE CREDIT:


कोंकणा ने शारीरिक संबंधों पर कही बड़ी बात
कोंकणा ने कहा कि महिलाओं के शरीर की इच्छा पर कई तरह के पूर्वाग्रह हैं। आमतौर शारीरिक संबंधों में गोरा-काला से लेकर अमीर और जवान जैसी चीजों कुछ लोग देखते हैं। मेरे हिसाब से ऐसा करना गलत है। अहम बात येहै कि अगर आपके पार्टनर के साथ आपकी समझ अच्छी है तो आपके पार्टनर के साथ आपकी बनेगी।

यह भी पढ़ें: 'ये दिल आशिकाना' की हीरोइन जिविधा याद हैं? उनके बारे में ये नई जानकारी दिल तोड़ देगी