
7 साल की बच्ची को कई सालों से हवस का शिकार बना रहा था नाना, फिर अनाथायल छोड़कर भागा
नई दिल्ली। हम रोज ही मासूमों के साथ रेप की घटनाओं के बारे में सुनते हैं। बच्चों के साथ कभी स्कूल बस में, तो कभी दुकान जाते समय रेप की वारदात सामने आती है। लेकिन राजधानी दिल्ली से मासूम के साथ दुष्कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर रूह कांप जाएगी। दिल्ली के रोहिणी स्थित एक अनाथालय के बाहर एक रोती बच्ची मिलती है। उसे अनाथालय वाले अपने साथ ले गए, लेकिन बच्ची की आंखों से छलकती मासूमियत देख कर उससे पूछते हैं कि किसने उसे यहां छोड़ा है। बस इतना पूछते ही बच्ची रोते-रोते ऐसी बातों का खुलासा करती है कि वहां मौजूद लोग अपनी आंखों को रोक नहीं पाते। बच्ची के साथ-साथ उनकी भी आंखें बहने लगती हैं।
बच्ची की मां की हो चुकी है मौत
दरअसल, बच्ची की मां नहीं है। उसका पिता भी उसे नाना और माम-मामी के पास छोड़ कर चला गया है । लेकिन मामा-मामी को भीलड़की बोझ लगती थी, उन्होंने भी उसे नाना के पास छोड़ दिया। सात साल की बच्ची अपने नाना के साथ रहती थी ये सोचकर की उसे नाना का तो प्यार मिलेगा , लेकिन हैवानियत की हद तो देखिए नाना अपनी ही नातिन के साथ कई सालों से रेप कर रहा था। वह रोज अपनी ही बेटी की बेटी को हवस का शिकार बना रहा था और मासूम बच्ची जिसे पता भी नहीं की उसके साथ हो क्या रहा है, वह चुप-चाप सहे जा रही थी।
बच्ची की आपबीती सुनकर सब की आंखो मे आ गए आंसू
लेकिन हैवान नाना को डर सता रहा था कि बड़ी होकर बच्ची उसकी करतूतों का खुलासा कर देगी। इस डर से आरोपी ने उसे अनाथालय यह कह कर छोड़ दिया कि उसका कोई नहीं है। वहीं, जब अनाथालय वालों की नजर बाहर खड़ी बच्ची पर पड़ी तो उसे अंदर बुला लिया और उसकी बातें सुनकर पुलिस को भी सूचना दी गई। बच्ची की आपबीती सुनकर पुलिसवालों की भी आंखे भर आई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाही करते हुए 14 अगस्त को आरोपी नाना को गिरफ्तार कर लिया।
पेशे से राजमिस्त्री था आरोपी नाना
पुलिस ने बताया कि आरोपी मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी 60 वर्षीय नाना कई साल से नांगलोई इलाके के राजधानी पार्क में अपने ही मकान में रहता है। पेशे से वह राजमिस्त्री है। पीड़ित बच्ची माता-पिता के साथ पहले रोहिणी में रहती थी। वहीं, पिता के टॉर्चर से तंग आकर मां ने दो साल पहले खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद उसेक पिता ने उसे मामा-मामी और नाना के पास छोड़ दिया। लेकिन मामा-मामी भी बच्ची को नाना के पास छोड़ कर कहीं और शिफ्ट हो गए, जिसके बाद बच्ची को अकेला पाकर नाना उसके साथ कई सालों से इस काम को अंजाम दिए जा रहा था। लेकिन पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Published on:
19 Aug 2018 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
