
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पूरे परिवार ने जान दे दी। दरअसल, पहले पति ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इसके बाद शाम को पत्नी ने अपनी पांच साल की मासूम बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि परिवार मूल रूप से तमिलनाडू के चेन्नई का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, पति भरत जे गोल्डन टिप्स चाय कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर काम करता था। वह सितंबर में अपनी पत्नी और बच्ची के साथ नेपाल के काठमांडू से शिफ्ट हुआ था।
भरत की पत्नी शिवरंजनी हाउसवाइफ थी और बेटी KG में पढ़ रही थी। भरत के साथ उसका भाई कार्तिक भी रहता था, जो दिल्ली स्थित एक कोचिंग सेंटर से पायलट के कोर्स के लिए तैयारी कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को भरत ने जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर सुबह करीब 11:30 बजे मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पति को जब इसकी सूचना मिली तो वह देवर और बेटी के साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची। जहां उसे पता चला की पति ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। पति की मौत से आहत पत्नी ने घर जाते ही बेटी साथ आत्महत्या कर ली।
बता दें कि मां-बेटी ने शाम करीब 7.30 बजे आत्महत्या की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
Updated on:
14 Dec 2019 12:34 pm
Published on:
14 Dec 2019 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
