25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JNU कैंपस में एमसीए की छात्रा से रेप, आरोपी छात्र गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक छात्रा से दुष्कर्म का मामले से फिर यूनिवर्सिटी शर्मसार हुई है। पीड़िता एमसीए की छात्रा है और उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
MCA Student Raped In JNU Campus Accused Student Arrested

MCA Student Raped In JNU Campus Accused Student Arrested

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई। दरअसल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में एमसीए की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी 31 वर्षीय हिमांशु रंजन है जो मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है। वह जेएनयू में ही भाषा विभाग में लैंग्वेज कोर्स कर रहा है और सीए भी है। वह मुनिरका में किराए पर रहता है। बताया जा रहा है कि नौकरी मांगने के बहाने वो पीड़िता से लगातार बात करता रहता था। इसी दौरान मौका पाकर उसने दुष्कर्म को अंजाम दिया।

पीड़ित छात्रा की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस शिकायत में ये बताया गया है कि पीड़िता जेएनयू में एमसीए की छात्रा है और हॉस्टल में ही रहती है। यही नहीं वो एक निजी कंपनी में इंटर्नशिप भी कर रही है। पीड़िता ने अपने ऑफिस की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टेट्स पर लगा रखी थीं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी और पीड़िता के बीच इंस्टाग्राम के जरिए ही जान पहचान शुरू हुई। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोनों बात करने लगे।

यह भी पढ़ें - मोबाइल पर पोर्न दिखाकर सौतेली पोती से किया था दुराचार, कोर्ट ने 70 साल के आरोपी को सुनाई 7 साल की सजा

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, उसकी तस्वीर पर हिमांशु ने मैसेज करके कहा कि वह भी जेएनयू का छात्र है। इसके बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान हिमांशु ने पीड़िता से अनुरोध किया कि वह उसकी भी नौकरी लगवा दे।

नौकरी लगवाने का बहाना बनाकर आरोपी लगातार पीड़िता के साथ चैट करने लगा। जब दोनों के बीच बातचीत थोड़ी बढ़ी तो उसके बाद आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और दोनों आपस में बातचीत करने लगे।

पीड़िता को कॉफी हाउस के पास बुलाया
शिकायत के मुताबिक 14 मई को आरोपी ने पीड़िता को परिसर स्थित एक कॉफी हाउस के पास बुलाया। उसने कुछ देर नौकरी, पढ़ाई आदि की बातें की फिर दोस्ती करने की बात कही।

पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे कॉफी हाउस के पीछे अंधेरे में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने पीड़िता का मोबाइल भी छीन लिया। बाद में पीड़िता ने किसी की मदद से पुलिस को सूचना दी।

फिलहाल वसंत कुंज नॉर्थ थाना ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी विश्वविद्यालय में भाषा विभाग में लैंग्वेज का कोर्स कर रहा है साथ ही वह सीए भी है।

यह भी पढ़ें - दिल्ली हाईकोर्ट में करते रहे वकालत, बिहार में फर्जी पेपर बनवा भू-माफियाओं ने बेच दी लाखों की जमीन