
16 महीने की बच्ची को घर में अकेला छोड़ वेकेशन पर गई मां
Crime News: ओहियो में एक महिला को 16 महीने की बच्ची को घर में अकेला छोड़ छुट्टियां मनाने जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला पर हत्या के आरोप तहत कार्रवाई की गई है।
बच्ची को घर में छोड़ गई थी छुट्टियां मनाने
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम क्रिस्टेल कैंडेलारियो है। महिला लगभग 10 दिनों तक अपनी 16 महीने की बेटी जेलिन को 10 दिनों तक घर में अकेला छोड़कर प्यूर्टो रिको और डेट्रॉइट में छुट्टियां मनाने गई थी। कुयाहोगा काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने ने बताया कि बच्ची के ऊपर हमले के कोई निशान नहीं हैं। हालांकि, मेडिकल परीक्षक ने बताया कि अनदेखी से बच्ची की मौत हुई है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि जब कैंडेलारियो वापस लौटी, तो अपनी बेटी को गंदगी के बीच सना हुआ पाई। गंदे कंबल और मल मूत्र से सनी पड़ी थी। पुलिस ने कैंडेलारियो को 1 मिलियन डॉलर के बांड के साथ जेल में रखा गया है। कैंडेलारियो एक प्राइमरी स्कूल में काम करती है। इसे बर्खास्त कर दिया गया है।
Updated on:
26 Jun 2023 02:27 pm
Published on:
26 Jun 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
