8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन से लापता नर्स की एंबुलेंस में मिली लाश, गैंगरेप के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप

Nurse Gangrape Case: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक नर्स के साथ हैवानियत किए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार दो दिन से लापता नर्स की लाश एक एंबुलेंस में मिली। नर्स की मां ने गैंगरेप के बाद गला दबाकर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

2 min read
Google source verification
दो दिन से लापता नर्स की एंबुलेंस में मिली लाश, गैंगरेप के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप

दो दिन से लापता नर्स की एंबुलेंस में मिली लाश, गैंगरेप के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप

Nurse Gangrape Case: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चाहे लाख दावें हो जाए, लेकिन हकीकत अब भी यहीं हैं कि गली-गली में औरतों को नोचने वाले हवसी बैठे हैं। इन हवसियों को न तो लोक-लाज का डर है और ना ही कानून का खौफ। तभी तो वो ऐसे-ऐसे घिनौने अपराध कर जाते हैं। महिला अपराध से जुड़ा ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही बिहार में सुशासन की सरकार का दावा करें लेकिन यहां के अपराधी हर रोज अलग-अलग तरह के अपराध कर पुलिस-प्रशासन के इकबाल पर सवाल उठा रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां एक नर्स के साथ दरिंदगी की गई। उसके साथ दरिंदगी करने वाले उसी के परिचित हैं, ऐसा उसकी मां ने कहा है।


मोतिहारी के नर्स की मुजफ्फरपुर में मिली लाश

दरअसल बिहार के मोतिहारी में एक निजी नर्सिंग होम की एक नर्स शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में रहस्यमय परिस्थितियों में एक एम्बुलेंस में मृत पाई गई। 25 वर्षीय नर्स गुरुवार सुबह नर्सिंग होम गई थी लेकिन शाम को घर नहीं लौटी। मृतका की मां ने नर्सिंग होम के एक डॉक्टर समेत पांच लोगों पर बेटी की हत्या से पहले दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य के लिए छापेमारी जारी

मृतका की मां की शिकायत के आधार पर जिला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मोतिहारी पुलिस जिले के फेनहारा थाने में हत्या और बलात्कार से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए जांच आगे बढ़ा रही है।

गैंगरेप के बाद गला दबाकर की हत्या

पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि जब मेरी बेटी घर नहीं लौटी तो मैं नर्सिंग होम गई, जो मुझे बंद मिला। मैंने अपनी बेटी को हर जगह खोजा लेकिन वह नहीं मिली। शुक्रवार को मुझे एक पुलिसकर्मी का फोन आया, जिसने मुझे बताया कि मेरी बेटी का शव मुजफ्फरपुर में एक एम्बुलेंस में मिला है। आरोपियों ने मेरी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और गला दबाकर हत्या कर दी।

पति की मौत के बाद नर्सिंग कर रही थी महिला

दरिंदगी की शिकार हुई नर्स विधवा थी। उसके पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। उसकी मां ने बताया कि वह मेरे साथ रह रही थी। घर खर्च और अपना गुजारा करने के लिए वो नर्सिंग का काम करती थी। पुलिस ने कहा कि हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

यह भी पढ़ें - क्लासरूम में ही फंदे पर झूल गई 12वीं की छात्रा, आरोपी टीचर की जमकर पिटाई