31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई: मां की मौत के बाद मंदिर पहुंचा था आरोपी बेटा लक्ष्य, पैसे और ड्रग्स को लेकर होते थे झगड़े

कहा जा रहा है कि फ्लैट्स में मौजूद सभी लोग ड्रग्स के आदी थे।

2 min read
Google source verification
murder

मुंबई: मां की मौत के बाद मंदिर पहुंचा था आरोपी बेटा लक्ष्य, पैसे और ड्रग्स को लेकर होते थे झगड़े

मुंबई। नशा कैसे किसी की जान ले लेता है ये खबर उसकी की बानगी है। शुक्रवार को फैशन डिजाइनर सुनीता सिंह की मौत के आरोप में उनके बेटे मॉडल लक्ष्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसपर गैर इरादतन ( धारा 304 A) हत्या का केस दर्ज हुआ है। ओशिवारा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर शैलेस पासल्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि, " सुनीता बाथरूम में मृत पाई गई थी, उसकी कमर और सिर पर कई चोटेें लगीं थीं। किसी बात को लेकर मां और बेटे के बीच झगड़ा हुआ था। मामले की अभी जांच चल रही है।

कर्नाटक: छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोप में टीचर गिरफ्तार, सुधार गृह की लड़कियों को बनाता था निशाना

पैसे और ड्रग्स को लेकर हुआ झगड़ा

बताया जा रहा है कि पेशे से फैशन डिजाइनर रही सुनीता और उनके बेटे लक्ष्य लाथर ड्रग्स के आदी थी। अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते थे। जांच में सामने आया है कि मां-बेटे की बुधवार रात को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। संभवत: झगड़ा पैसे और ड्रग्स को लेकर ही हुआ था। उस रात लोखंडवाला के फ्लैट नंबर 301 में चार लोग थे। सुनीत सिंह, लक्ष्य, लक्ष्य की गर्लफ्रेंड अशप्रिया बनर्जी (22 ) और उनका एक दोस्त था। कहा जा रहा है कि सभी ने उस रात ओवर डोज ड्रग्स लिया। किसी बात को लेकर कहासुनी हुई तो जिसके बाद लक्ष्य ने सुनीता को बाथरूम में धक्का देकर बंद कर दिया। वहीं पर उन्हें चोट लगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सुनीता की मौत बाथरूम के नल में सिर टकराने से हुई। सुबह जब लक्ष्य ने बाथरूम का दरवाजा खोला, तब तक सुनीता की जान जा चुकी थी।

NCP प्रमुख शरद पवार का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे 2019 लोकसभा का चुनाव

मां का शव देख मंदिर पहुंचा था लक्ष्य
बताया जा रहा है कि अपनी मां की लाश देखकर लक्ष्य घबरा गया और उसने एम्बुलेंस को बुलाया, लेकिन उन्होंने शव को ले जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद लक्ष्य को पछतावा हुआ। वह इलाके के मंदिर पहुंचा। जहां उसने अपने किए की माफी मांगी। फिर उसने पुलिस को बुलाया और मां की मौत को प्राकृतिक मौत बताने लगा। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पाया कि यह हत्या का मामला है। बाद में लक्ष्य ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी लक्ष्य अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपनी मां के घर में ही रहता था। देखिए नशे ने किस तरह से एक परिवार को उजाड़ कर रखा दिया। नशे से दूर रहें ये समाज के लिए घातक है।