2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तनुश्री केस में आया नया मोड़, अब एमएनएस ने दत्ता के खिलाफ दर्ज किया मानहानि का मामला

तनुश्री केस में आया नया मोड़, अब एमएनएस ने दत्ता के खिलाफ दर्ज किया मानहानि का मामला

2 min read
Google source verification
tanu

तुनश्री केस में आया नया मोड़, अब एमएनएस ने दत्ता के खिलाफ दर्ज किया मानहानि का मामला

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता केस में एक नया मोड़ आ गया है। अब तनु श्री दत्ता के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध की शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत सुमंत दास नाम के एक शख्स ने तनुश्री के खिलाफ राज ठाकरे और एमएनएस पार्टी को बदनाम करने के आरोप में दर्ज कराई है। दास ने महाराष्ट्र के बीड़ जिले के कैज पुलिस स्टेशन में तनुश्री के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध की शिकायत दर्ज की। बता दें कि तनुश्री ने एमएनएस पार्टी की तुलना आईएसआईएस से की थी और उसे एक हिंसक पार्टी बताया था।

माया'चाल': इन पांच वजहों से समझें आखिर क्यों हाथ नहीं आया हाथी?
सुमंत दास ने बताया, च्च्हमने तनुश्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया है। हमने शिकायतकर्ता को अदालत जाने को भी कहा है।'' तनु श्री ने बताया कि उनके घर के बाहर फिलहाल पुलिस सुरक्षा दे रही है । लेकिन पुलिस ऑफिसर लंच ब्रेक पर गए थे तो दो संदिग्ध लोगों ने मेरे घर में घुसने की कोशिश की थी । उन्हें बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोक दिया।

आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता के कुछ दिनों पहले दिए गए अपने एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद बॉलिवुड में हंगामा मचा हुआ है। इसके बाद बॉलिवुड में प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और फरहान अख्तर जैसे बड़े नाम उनके सपॉर्ट में आ गए हैं।

सपना पब्बी भी आईं सामने
अब तनुश्री के बाद ऐक्ट्रेस सपना पब्बी ने भी सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया है। सपना ने खुद के साथ हुई इस घटना के बारे में लिखा है और कहा है कि सभी महिलाओं को किसी भी महिला के साथ हुई ऐसी घटना के मामलों में उसके समर्थन में हमेशा खड़े होना चाहिए।