
मुंबई में रिश्तों के कत्ल का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने चरित्र पर शक के चलते पहले अपनी पत्नी को दर्दनाक मौत दी और फिर सबूत मिटाने के लिए अपने आठ साल के बेटे को भी मार डाला। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुंबई के कांदिवली के हनुमान नगर इलाके में सोमवार को एक घर में दो शव फंदे पर लटके मिले थे। इस घटना से हड़कंप मच गया था। समता नगर पुलिस (Samta Nagar Police) ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। चूंकि पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला था, इसलिए हत्या और आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच की जा रही थी। हालांकि मृतक महिला के 40 वर्षीय पति ने दावा किया था कि यह आत्महत्या का मामला है।
मुंबई पुलिस की जांच में हैरान करने वाला खुलासा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मृतक महिला के पति शिवशंकर दत्ता ने अपनी पत्नी और बेटे की नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की। पुलिस से बचने के लिए उसने घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उनके शवों को घर में फंदे से लटकाया।
पूछताछ में आरोपी शिवशंकर ने कबूल किया है कि उसे अपनी 36 वर्षीय पत्नी की वफादारी पर संदेह था, इसलिए उसने उसकी हत्या की। महिला की पहचान पुष्पा शिवशंकर दास के रूप में हुई, जबकि उसके 8 साल के बेटे की पहचान शयन के रूप में हुई है। परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
अधिकारियों ने बताया कि शिवशंकर ने अपने बेटे की कथित तौर पर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने अपने पिता को उसकी मां की हत्या करते हुए देख लिया था।
घटना वाले दिन आरोपी ने पुलिस को बताया था कि जब वह काम पर गया था तो उसकी पत्नी पुष्पा ने बेटे संग चॉल में अपने घर में फांसी लगा ली। लेकिन शिवशंकर द्वारा बताए गए घटनाक्रम में विसंगतियां मिलीं. जिसके बाद शिवशंकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ के दौरान उसने विवाहेतर संबंध के संदेह में अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए मां-बेटे के शवों को छत की स्टील की छड़ से फंदे पर लटका दिया। आरोपी टेम्पो चलाता है।
Published on:
28 Jan 2025 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
