
मुंबई: जिसने दी सुपारी, शूटरों ने उस पर ही चला दी गोली, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
नई दिल्ली। सोचिए किसी ने बदमाशों को किसी व्यक्ति को मारने की सुपारी दी हो और उस बदमाश ने गलती से उसे मारने की जगह सुपारी देने वाले को ही मार दिया हो। ऐसी ख़बर कम ही सुनने को मिलती है। लेकिन मुंबई से फायरिंग का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां गोलाीबारी में एक युवक की मौत गई, लेकिन मौत के बाद पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जिसकी मौत हुई है उसने किसी और को मारने की सुपारी दी थी।
मजाक-माजक में चली गोली
बता दें कि यह घटना 7 जून की रात की है। इस गोलीकांड में पुलिस ने वसई-विरार शहर मनपा की एक नगरसेविका के बेटे को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नगरसेविका के बेटे ने नालासोपारा के एक व्यापारी की हत्या करने के लिए बदमाशों को डेढ़ लाख रुपए की सुपारी दी थी। लेकिन शूटरों ने अभी वारदात को अंजाम भी नहीं दिया था कि मजाक-मजाक में चली गोली से उनमें से एक शूटर सहित सुपारी देने वाले 17 वर्षीय शुभम की भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, जिस शूटर से गोली चली थी वह मौके से तुरंत फरार हो गया। जबकि पुलिस ने एक अऩ्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाकी अन्य बदमाशों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है।
कैसे हुआ खुलासा...
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोली कांड के बाद पुुलिस हत्यारों की खोजबीन में लगी थी। पुलिस ने मामले की पड़ताल के लिए मृतक का कॉल डिटेल निकाला, जिसमे पता चला कि मृतक शुभम ने व्यापारियों को मारने के लिए अमित नाम के एक शूटर को हत्या की सुपारी दी थी, लेकिन हत्या की साजिश रचना उसे इतना भारी पड़ा की मजाक-मजाक में वह खुद ही इसका शिकार हो गया। पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर पेशी के लिए कोर्ट भेजा, जहां उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
क्या था मामसा...
बता दें कि पालघर क्राइम ब्रांच की पुलिस को सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली थी कि कुछ युवक पेल्हार स्थित वनोठापाडा इलाके में नालासोपारा के किसी व्यापारी की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां पहुंचते ही मामला कुछ और ही सामने आया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, बदमाशों ने मृतक की लाश को ठिकाने लगाने के लिए 24 घंटे तक घर बैठे ही योजना बनाई। उन्होंने शुभम की लाश को फ्रिज में रख दिया था, जिससे लाश की दुर्गंध बाहर ना आए।
Published on:
30 Jun 2018 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
