18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIA को मिली काले रंग की मर्सिडीज, स्कॉर्पियो की असली नंबर प्लेट और पांच लाख रुपये मिले

Highlights सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से हर दिन नए खुलासे होने लगे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस के पास एक पार्किंग में खड़ी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
car

नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो मिलने के बाद से मामले में कई गोपनीय बातें सामने आ रही हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से हर दिन नए खुलासे होने लगे हैं।

बेगूसराय में दर्दनाक घटना, छेड़खानी का विरोध करने पर पूरे परिवार पर किया एसिड अटैक

एनआईए ने एक काले रंग की मर्सिडीज बरामद की है, इसमें स्कॉर्पियो की असली नंबर प्लेट और पांच लाख रुपये से अधिक रकम बरामद की गई है। इसके साथ नोट गिनने की मशीन भी मिली है। वो काली कार मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस के पास एक पार्किंग में खड़ी थी। जिसे एनआईए ने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार इसमें कुछ और नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों उद्योगपति मुंकेश अंबानी के आवास के पास से विस्फोटक से लदे एक वाहन की बरामदगी हुई थी। इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के दफ्तर की तलाशी ली।इस बीच, एक कोर्ट ने वाजे की अर्जी खारिज कर दी। इसमें उन्होंने एजेंसी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया था।