
शैलजा हत्याकांड: कत्ल के रूट पर आरोपी निखिल हांडा, जांच में नहीं कर रहा सहयोग
नई दिल्ली। मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी हत्याकांड का मुख्यआरोपी मेजर निखिल हांडा पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस उससे हर वो राज उगलवाना चाहती हैं जिसका जवाब देश की जनता जानना चाहती है कि आखिर क्यों उसने शैलजा द्विवेदी का कत्ल कर दिया। लेकिन आरोपी मेजर निखिल हांडा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस ने दावा किया है कि शैलजा की हत्या का आरोपी मेजर निखिल हांडा पूछताछ के दौरान झूठ बोलकर जांच को भटकाने का प्रयास कर रहा है।
Patrika .com/miscellenous-india/know-about-5-big-news-from-emergency-to-bihar-board-10th-result-3013648/">आपातकाल पर घमासान से लेकर बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजों तक की 5 बड़ी खबरें जानें सिर्फ एक क्लिक पर
ठीक दिशा में चल रही है जांच: पुलिस
दिल्ली पुलिस का कहना है कि जांच सही दिशा में चल रही है लेकिन आरोपी हांडा अब जांच में मदद नहीं कर रहा है। पुलिस ने मंगलवार को 3 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और फोन लोकेशन के आधार पर क्राइम सीक्वेंस को वेरिफाई किया है। साथ ही पुलिस का ये भी कहना है कि इमामले में आरोपी मेजर हांडा के भाई को भी दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा क्योंकि उसको इस कत्ल के बारे में काफी जानकारी है।
कत्ल के रूट पर कातिल मेजर
इससे पहले गिरफ्तार मेजर निखिल हांडा को लेकर पुलिस टीम फिर से घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी के साथ उन सभी जगहों का दौरा किया, जहां-जहां मेजर वारदात वाले दिन घूमा रहा था। वहीं जहां से उसने चाकू लिए थे पुलिस उसे वहां भी लेकर पहुंची।
Video: अमरनाथ यात्रियों के साथ चलेगी ये खास मोटरसाइकिल, जरुरत पड़ने पर बन सकती है एंबुलेंस
भाई का दावा शैलजा का वैवाहिक जीवन अच्छा चल रहा था
उधर शैलजा द्विवेदी के भाई सुकरण कालिया ने बताया है कि उनकी बहन का वैवाहिक जीवन अच्छा था। उऩ्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बहन शैलजा की निखिल हांडा नाम के सनकी आर्मी अफसर ने दिल्ली में निर्मम हत्या की है, जबकि कुछ मीडिया वाले उनकी बहन के प्रेम प्रसंगों की बात कह रहे हैं। सुकरण कालिया ने बताया कि उनकी बहन शैलजा द्विवेदी का वैवाहिक जीवन सुखी था। उनके बहनोई मेजर अमित द्विवेदी से उनकी बहन शैलजा का आज तक कोई मतभेद तक नहीं हुआ।
फेसबुक पर निखिल हांडा बना हुआ था 'एंजेल प्रिया'
निखिल हांडा ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लड़कियों के नाम से प्रोफाइल बनाई हुई थी। निखिल हांडा ने खुद इस बात को स्वीकार किया है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि निखिल हांडा ने मान लिया है कि उसके लड़कियों के नाम से भी फर्जी प्रोफाइल हैं, साथ ही निखिल हांडा ने यह बात भी कही कि ये फेक प्रोफ़ाइल उसकी इंडियन आर्मी के काम का हिस्सा हैं।
Updated on:
26 Jun 2018 09:12 pm
Published on:
26 Jun 2018 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
