26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निक्की की हत्या से पहले साहिल ने अपनी सगाई में जमकर किया था डांस, पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा

Nikki Yadav Murder: दिल्ली में श्रद्धा वाल्कर जैसी दरिंदगी की शिकार हुई निक्की यादव की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी साहिल गहलोत ने घटना वाली रात की पूरी कहानी बताई। उसने बताया कि निक्की की हत्या से पहले उसने अपनी सगाई में दोस्तों के साथ जमकर डांस भी किया था।  

3 min read
Google source verification
delhi_nikky_yadav_murder_case.jpg

Nikki Yadav Murder Case: Before killing Nikki Accused sahil gehlot had danced in his Engagement

Nikki Yadav Murder: लिव इन पार्टनरों की बेरहमी से हत्या के मामले से राजधानी दिल्ली शर्मसार है। दोस्ती, प्यार और फिर बेरहमी से पार्टनर की कत्ल की कहानी जानकर लोगों में गुस्से का भाव है। श्रद्धा वाल्कर के बाद प्रेमी की बेवफाई की शिकार हुई निक्की यादव की कहानी इन दिनों में सुर्खियों में बनी है। निक्की मर्डर केस में पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। निक्की का हत्यारा साहिल गहलोत इस समय पुलिस हिरासत में है। कहानी की तह तक जाने के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि निक्की की हत्या से पहले उसने अपनी सगाई में दोस्तों के साथ जमकर डांस किया था। मामले की जांच में जुटे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में गहलोत ने बताया कि वह यह फैसला नहीं कर पा रहा था कि उसे अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की के साथ रहना है या माता-पिता की पसंद की लड़की से शादी करनी है। इसी पशोपेश में उनसे घर वालों की मर्जी के अनुसार दूसरी लड़की के साथ शादी की। और उससे पहले लिव इन पार्टनर निक्की की हत्या कर उसके लाश को फ्रिज में छिपा दिया।


15 दिन पहले निक्की के घर से निकल गया था साहिल

दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी साहिल गहलोत ने 9 फरवरी को अपने सगाई समारोह में दोस्तों के साथ जमकर डांस किया था और बाद में अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या कर ही। हत्या के बाद उसका शव फ्रिज में रख दिया और अगले दिन 24 वर्षीय आरोपी गहलोत ने शादी कर ली। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह घटना से करीब 15 दिन पहले निक्की यादव के घर से निकल गया था, लेकिन 9 फरवरी को अपनी सगाई के बाद, वह उत्तम नगर में उसके घर गया और उसने उसके साथ समय बिताया।


सगाई में दोस्तों संग डांस के बाद निक्की की हत्या की


दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि निक्की की हत्या नौ-दस फरवरी की दरमियानी रात को हुई थी। 9 फरवरी को साहिल की सगाई थी। जिसमें उसने दोस्तों संग खूब मस्ती की। फिर रात में निक्की की हत्या कर उसके शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रखा और उसी दिन दूसरी महिला से शादी रचाने के लिए रवाना हो गया।

यह भी पढ़ें - निक्की यादव की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ ये खुलासा, जानिए पूरा मामला

पांच दिनों की पुलिस रिमांड में है साहिल गहलोत

उल्लेखनीय हो कि इस मामले का खुलासा मंगलवार को हुआ था। पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर फ्रिज से निक्की यादव की लाश बरामद की थी। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी को साकेत कोर्ट में पेश किया था। जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। बुधवार को ही निक्की के शव का पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद उसकी डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी गई। निक्की के परिजनों ने हरियाणा के झज्जर स्थित अपने घर पर अंतिम संस्कार कर दिया।

यह भी पढ़ें - निक्की यादव मर्डर केस: पढ़िए प्यार के खौफनाक अंत की पूरी कहानी

पहले गोवा जाने की थी प्लानिंग, बाद में हिमाचल जाने की बनाई योजना

पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि निक्की यादव ने साहिल के साथ पहले गोवा जाने की योजना बनाई थी और टिकट भी बुक कर ली थी। लेकिन बाद में उन्होंने योजना बदली और हिमाचल प्रदेश जाने का फैसला किया। 9 फरवरी की रात साहिल निक्की को अपनी कार में लेकर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गया। लेकिन वहां उसे पता चला कि आनंद विहार बस टर्मिनस से बस पकड़नी होगी, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि कि बस कश्मीरी गेट आईएसबीटी से शुरू होगी।


कार में शादी को लेकर हुआ झगड़ा, डाटा केबल से घोटा गला

पुलिस के अनुसार कश्मीरी गेट पहुंचने के बाद, कार के अंदर दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत शुरू हुई जो कि लड़ाई में बदल गई। गुस्से में आकर साहिल ने अपनी कार के अंदर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान साहिल ने पुलिस को बताया कि निक्की ने सगाई को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि वह दूसरी महिला से शादी न करे। निक्की के पिता ने आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की है।