
गर्भवती महिला के साथ नर्स ने की हैवानियत, तड़प-तड़प कर दिया बच्चे को जन्म
नई दिल्ली। उत्तराखंड से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। रुड़की में एक गर्भवती महिला के साथ नर्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। मजबूरन महिला ने हॉस्पिटल के बाहर तड़प-तड़प कर बच्चे को जन्म दिया। इसके बावजूद पीड़ित महिला को हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया गया।
इस तरह गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात निजामपुर गांव की रहनेवाली गर्भवती अरुणा देवी को परिजन आशा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी कराने के लिए पहुंचे। उस वक्त कोई भी स्टाफ वहां मौजूद नहीं था। ऐसे में गर्भवती को बेड पर लिटाकर आशा स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रहने वाली नर्स को बुलाने चली गई। आरोप है कि नर्स ने ड्यूटी पर नहीं होने का तर्क देकर डिलीवरी कराने से इनकार कर दिया। लोगों ने मदद की काफी गुहार लगाई, लेकिन नर्स नहीं मानी। महिला का दर्द इतना बढ़ गया कि वो तड़प-तड़प कर बिना किसी की मदद के बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद जब परिजन ने नर्स से बच्चे का उपचार करने के लिए कहा तो उसने फिर मना कर दिया।
हायर हॉस्पिटल में किया गया रेफर
मजबूरन परिजन जच्चा-बच्चा को एक निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां रात भर दोनों को रखा गया। मंगलवार सुबह परिजन एक बार फिर महिला और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। बाद में सीनियर डॉक्टर्स ने बच्चे का चेकअप किया और हायर सेंटर में रेफर कर दिया। फिलहाल, दोनों की देखभाल की जा रही है। लेकिन, इस मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Published on:
01 Jan 2019 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
