scriptPalghar Lynching: क्या साधुओं की हत्या के पीछे था Naxal connection? फैक्ट फाइंडिंग टीम का खुलासा | Palghar Lynching: Was Naxal connection behind the killing of sadhus? | Patrika News
क्राइम

Palghar Lynching: क्या साधुओं की हत्या के पीछे था Naxal connection? फैक्ट फाइंडिंग टीम का खुलासा

Palghar Lynching में दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या को लेकर बड़ी खबर सामने आई
Independent fact finding team ने टीम ने साधुओं की हत्या के पीछे साजिश की ओर इशारा किया

Aug 29, 2020 / 09:04 pm

Mohit sharma

mkl.png

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर ( Palghar Lynching ) में अप्रैल में हुई दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले की जांच करने वाली एक स्वतंत्र फैक्ट फाइंडिंग टीम ( Independent fact finding team ) ने घटना को लकर चौंकाने वाला दावा किया है। टीम ने साधुओं की हत्या के पीछे गहरी साजिश की ओर इशारा किया है। यही नहीं इस घटना के नक्सल कनेक्शन ( Naxal connection ) से भी इनकार नहीं किया गया है। आपको बता दें कि इस कमेटी में सेवानिवृत जज, पुलिस अफसर और वकीलों को शामिल किया गया है। अब इस कमेटी ने इस साजिश के खुलासे के लिए पॉलघर मॉब लिंचिंग ( Paulghar mob lynching ) की जांच को CBI और राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) से कराने की सिफारिश की है।

पुलिस चाहती तो इस घटना को रोक सकती थी?

टीम ने तो यहां तक कहा है कि अगर पुलिस चाहती तो इस घटना को रोक सकती थी। लेकिन पुलिसकर्मियों ने हिंसा की साजिश में शामिल होने पसंद किया। आपको बता दें कि 16 अप्रैल 2020 को महाराष्ट्र के पालघर ( Paulghar mob lynching ) जिले में एक हिंसक घटना के दौरान दो साधू 70 वर्षीय कल्पवृक्षगिरी और 35 वर्षीय सुशील गिरी के साथ ही उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े की हत्या कर दी थी। यह घटना उस समय घटी जब तीनों गुरु महंत श्रीरामजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपनी कार से जा रहे थे। इस बीच गढ़चिंचले नाम गांव में इकठ्ठा हुई हिंसक भीड़ ने उनकी कार को रोक लिया और उसको पलट दिया। घटना के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में ही भीड़ ने पीट-पीटकर तीनों लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी।

विवेक विचार मंच ने फैक्ट फाइंडिंग टीम बनाई

इस घटना के बाद मामले की जांच के लिए विवेक विचार मंच की ओर से सेवानिवृत्त न्यायाधीश अंबादास जोशी, संपादक किरण शेलार,पालघर जिले के ऐक्टिविस्ट संतोष जनाठे, रिटायर्ड सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण खारपड़े व कुछ वकील व सोशल वर्कर्स को लेकर फैक्ट फाइंडिंग टीम बनाई गई थी।

Home / Crime / Palghar Lynching: क्या साधुओं की हत्या के पीछे था Naxal connection? फैक्ट फाइंडिंग टीम का खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो