scriptPolice officer Arrested who shoot bike rider for not wearing helmet in Bihar | बिहारः हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक सवार को गोली मारने वाला पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, पूरी टीम सस्पेंड | Patrika News

बिहारः हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक सवार को गोली मारने वाला पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, पूरी टीम सस्पेंड

locationनई दिल्लीPublished: Mar 30, 2023 08:59:20 am

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Shoot Bike Rider for not Wearing Helmet: हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक सवार को गोली मारने वाले पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही जांच टीम में शामिल सभी जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। हैरान करने वाला यह मामला बिहार के जहानाबाद का है। कार्रवाई की जानकारी बिहार पुलिस ने दी है।

shoot_bike_rider_for_not_wearing_helmet.jpg
Police officer Arrested who shoot bike rider for not wearing helmet in Bihar

Shoot Bike Rider for not Wearing Helmet: बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना काननून अपराध है। लेकिन यह अपराध इतना भी बड़ा नहीं है कि इसके लिए बाइक सवार को गोली मार दी जाए। लेकिन बिहार के जहानाबाद जिले में ऐसा हुआ। यहां हेलमेट नहीं पहनने के कारण एक युवक को पुलिस ने गोली मार दी। युवक फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। इधर मामला सामने आने के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हुई। जिसके बाद दोषी पुलिस अधिकारी सहित पूरी टीम पर सख्त एक्शन लिया गया है। गोली मारने वाले बिहार पुलिस के ASI मुमताज अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके ऊपर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। साथ ही जांच टीम में शामिल सभी जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.