2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नूंह: बकरी के साथ 8 लोगों ने किया सामूहिक कुकर्म, सुलह कराने की कोशिश में जुटी पंचायत

नूंह जिले में आठ लोगों ने एक गर्भवती बकरी के साथ कुकर्म कर दिया।

2 min read
Google source verification
goat

नूंह: बकरी के साथ 8 लोगों ने किया सामूहिक कुकर्म, सुलह कराने की कोशिश में जुटी पंचायत

नूंह। हरियाणा से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। नूंह जिले में आठ लोगों ने एक बेजुबान जानवर से ऐसी दरिंदगी कर डाली जिससे उसकी मौत हो गई। खबरों के मुताबिक एक गर्भवती बकरी के साथ आठ लोगों ने कुकर्म कर दिया। इस घटना के दूसरे दिन बकरी की मौत हो गई। बकरी के मालिक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। तीन आरोपियों की पहचान हो गई है।

सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते ने दोहराया बयानः बकरी का दूध पीने वाले उसे मां मानकर न खाएं उसका गोश्त

आरोपियों ने पहले बकरी के साथ की थी छेड़खानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बकरी के मालिक असलू ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है। उसमें असलू ने 25 जुलाई को कुकर्म करने की बात कही है। नगीना पुलिस स्टेशन के प्रभारी राजबीर सिंह के अनुसार असलू नामक व्यक्ति ने 26 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई, जिसका कहना है कि उसकी बकरी के साथ 25 जुलाई की रात कुकर्म हुआ। सवाकार, हरूण, जफर सहित अन्य पांच लोगों पर बकरी के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा है। हालांकि, अभी तक पांच लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। सभी फरार बताए जा रहे हैं। बकरी के मालिक का दावा है कि कुकर्म के आरोपी नशेड़ी और शराबी थे। बकरी के मालिक असलू का कहना है कि, "उन्होंने आंगन में मेरी बकरी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। मैंने विरोध किया तो गांववालों ने उनकी पिटाई कर दी। जिसके बाद गुस्साए आरोपी आठ घंटे बाद वापस आए और मेरी बकरी को ले गए।" असलू ने बताया कि, "आरोपी गुरुवार की शाम मेरी बकरी को एक पुराने घऱ में ले गए। जब मैंने उन लोगों से कहा कि मैं इसकी पुलिस में शिकायत करूंगा तो उन लोगों ने कहा कि तुम्हें जो करना है कि कर लो, मगर हम लोग कुकर्म करते रहेंगे। उनमें से एक आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है।"

पंचायत सुलह कराने में जुटी
बकरी के साथ हुए कुकर्म के मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता धारा 377 ('अप्राकृतिक अपराधों' से संबंधित) और धारा 429 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि आईपीसी की धारा 429 के तहत 50 रुपए से ज्यादा कीमत वाले पालतू जानवरों को मारने या उसके साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ करना जुर्म है। इसमें 5 साल तक की सजा का प्रावधान है। इनके अलावा पशु क्रूरता रोधी एक्‍ट की धाराएं भी लगाई गई हैं। पुलिस ने बकरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस बीच गांव की पंचायत भी अब इस मामले में कूद गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंचायत इस मामले में सुलह कराने की कोशिश में जुट गई है।

जंगल से बचाए गए तीन नन्हें शावकों को मिला नया आशियाना, देखें ये खूबसूरत वीडियो