
मासूम को बनाया हवस का शिकार, फिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट
मनोहरथाना. (झालावाड़). मुख्यमंत्री के गृह जिले में के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के मोग्याबेह गांव में सात वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। शुक्रवार शाम से लापता बालिका का शव शनिवार शाम घर से कुछ दूर एक खेत में मिला।
बालिका के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि शुक्रवार शाम बालिका गांव के कुछ बच्चों के साथ पास ही टीले पर खेल रही थी। थोड़ी देर बाद सभी बच्चे घर पहुंच गए, लेकिन बालिका घर नहीं लौटी। परिजनों ने गांव में तलाशा, लेकिन उसका पता नही चला। पुलिस ने शनिवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज कर परिजनों के सहयोग से तलाश शुरू की। इस दौरान घर से कुछ दूर एक खेत में बालिका का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने अकलेरा सीएचसी में शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें चिकित्सकों ने बालिका से दुष्कर्म की पुष्टि की। सूचना पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा सहित कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंच गए।
एफएसएल टीम ने सैम्पल जुटाए हैं। मामले की जांच को लेकर विशेष टीम गठित की गई है। शीघ्र ही आरोपी को पता लगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, झालावाड़
बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ है, उसकी मौत गला दबाने से हुई है।
डॉ द्वारकालाल मीणा, ब्लॉक चिकित्साधिकारी अकलेरा
Published on:
28 Jul 2018 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
