
बिहार: अटल बिहारी वाजयपेयी पर टिप्पणी से नाराज हुए लोग, असिस्टेंट प्रोफेसर को जिंदा जलाने का प्रयास
मोतिहारी। बिहार से एक विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है। प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ आलोचनात्मक पोस्ट शेयर की थी। असिस्टेंट प्रोफेसर से जमकर मार पिटाई की गई। खबरों के मुताबिक महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार के साथ मारपीट की गई। संजय कुमार को गंभीर चोटें आई हैं।वह अस्पताल में भर्ती हैं। कहा जा रहा है कि वह बार-बार बेहोश भी हो रहे थे। मॉब लिंचिंग की यह घटना 17 अगस्त की है। संजय सिंह के सहकर्मी ने मीडिया को बताया है कि शुक्रवार सुबह उनके फोन पर एक व्हॉट्सऐप संदेश आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। सुबह करीब 11-12 लोगों की भीड़ ने संजय सिंह के घर पर दावा बोल दिया। मारपीट के दौरान उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए और उनपर पेट्रोल डालकर जलाने का भी प्रयास किया गया। चश्मीद का कहना है कि बड़ी मुश्किल से संजय कुमार को बचाया गया और उन्हें अस्पताल बचाया गया। पीड़ित प्रोफेसर के अनुसार हमले के समय आरोपी ने उनसे कहा कि ‘मैं क्यों मोतिहारी यूनिवर्सिटी के वीसी और अन्य लोगों के खिलाफ बोलता हूं।’ बता दें इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक शख्स संजय कुमार से कहता नजर आ रहा है कि अगर वह चाहता है तो ‘कन्हैया कुमार बन’ जाए। इस बाबत पीड़ित ने पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। राहुल कुमार पांडे, संजय वाजपेयी, अमन बिहारी वाजपेयी, पुरुषत्तोम मिश्रा, रविकेश मिश्रा, ज्ञानेश्वर गौतम, संजय कुमार सिंह, डॉक्टर पवनेश कुमार सिंह, दिवाकर कुमार सिंह, दिनेश व्यास, जितेंद्र गिरी और राकेश पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 325, 341, 147, 148, 149, 365, 448, 506 और 120-B के तहत केस दर्ज किया गया है।
टीचर्स एसोसिएशन ने की घटना की निंदा
मोतीहारी स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन का कहना है कि यह सब एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया है और इसमें हमलावरों को विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर की शह भी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी में 29 मई से शिक्षक वाइस चांसलर के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने, शिक्षकों को प्रताड़ित करने के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं।
Updated on:
18 Aug 2018 09:32 am
Published on:
18 Aug 2018 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
