14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल-कायदा की बड़ी साजिश, आतंकियोंं को दे रहा है ट्रेनों को डीरेल करने की ट्रेनिंग

अलकायदा अपने ठिकानों पर ही आतंकवादियों को ट्रेन को पटरी से उतारने की प्रशिक्षण दे रहा है

2 min read
Google source verification
railway

अल-कायदा की बड़ी साजिश, आतंकियोंं को दे रहा है ट्रेनों को डिरेल करने की ट्रेनिंग

नई दिल्ली। आतंकी संगठन अल-कायदा की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। खुलासा हुआ है कि अल-कायदा आतंकियों को रेल दुर्घटना की बड़ी साजिश रच रहा है।

रेलवे ने जारी किया अलर्ट
आतंकी साजिश के बारे में रेलवे में पत्र लिखकर अलर्ट किया है। रेलवे मुख्यालय दिल्ली की ओर से तमाम रेलवे स्टेशनों को आतंकी खतरे को लेकर पत्र लिखकर अलर्ट किया गया है। रेलवे ने अपने पत्र में सभी कर्मचारियों को होशियार रहने का आदेश दिया है। रेलवे के अनुसार आतंकी संगठन अलकायदा रेल दुर्घटना की बड़ी साजिश रच रहा है।

ट्रेनों को डिरेल करने की दे रहा है ट्रेनिंग

रेलवे की तरफ से जारी हुए खत में कहा गया है कि अल-कायदा यात्री ट्रेनों को पटरी से डीरेल करने की साजिश रच रहा है। इसके लिए अलकायदा अपने ठिकानों पर ही आतंकवादियों को ट्रेन को पटरी से उतारने का प्रशिक्षण दे रहा है। बता दें कि अल-कायदा के डीरेलमेंट मैनुअल के सामने आने के बाद रेलवे ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से अलकायदा रेलगाड़ियों को निशाने बनाने की धमकी दे रहा है।

Patrika .com/miscellenous-world/us-fear-kim-he-will-set-up-defense-radar-system-3017140/">किम से डरा अमरीका,रक्षा रडार प्रणाली लगाएगा

इन स्टेशनों को किया गया अलर्ट?
रेलवे मुख्यालय दिल्ली की तरफ से गाजियाबाद, तुगलकाबाद, पानीपत, दिल्ली, निजामुद्दीन, पलवल, आनंद विहार, मेरठ और नई दिल्ली के स्टेशनों को अलर्ट किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने रमजान के मौके पर आतंकी संगठन अल-कायदा ने मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में धमाके की धमकी दी थी। इस धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई। दहशतगर्दों ने उस वक्त ईमेल कर धमकी दी थी।

अल-कायदा जारी कर चुका है डिरेल करने की पत्रिका

बता दें कि आतंकी संगठन अल कायदा की ओर से जारी की गई पत्रिका 'इंस्पायर ट्रेन डिरेल ऑप्रेशन' में बताया गया है कि किसी तेज गति से चलती ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए घर में किस तरह से हथियार बना सकते हैं। वहीं इन हथियारों को इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में भी बताया गया है। आतंकी संगठन का मकसद रेलगाड़ियों को निशाना बना कर अधिक से अधिक जाम - माल का नुकसान पहुंचाना है। पिछले साल यूरोप में ट्रेन डिरेल कैसे करें इस बारे मेें 18 पन्नों की पत्रिका जारी की थी।