
ट्रेन में सफर का इरादा तो हो जाओ अपडेट, दो दर्जन ट्रेन हुईं रद, कई का रूट चेंज
नई दिल्ली। अगर आप ट्रेन में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार अपडेट हो जाइए। घर से बाहर निकलने से पहले ट्रेन की स्थिति और रूट जरूर चेक कर लें। ऐसा भी हो सकता है जिस ट्रेन से आप सफर करने जा रहे हो वह रद्द हो गई हो। दरअसल, कई रूटों पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण दो दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों की सेवाओं को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूठ में भी परिवर्तन किया गया है।
ये ट्रेनें हो गई रद
— नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस
— दिल्ली सराय रोहिल्ला-फिरोजपुर इंटरसिटी
— अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
— अम्बाला इंटरसिटी एक्सप्रेस
— बठिंडा-फिरोजपुर पैसेंजर
— इसके अलावा कई ईएमयू व पैसेंजर ट्रेन भी रद की गई हैं।
क्या है कारण
दरअसल, नॉर्थ रेलवे के दिल्ली मंडल स्थित मेरठ नगर मेरठ कैंट स्टेशनों के बीच एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही कई अन्य शहरों के बीच पड़ने वाले पुलों पर भी काम किया जाना है। जिसके लिए इन रूटों को 7 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं फिरोजपुर मंडल में सब-वे के निर्माण कार्य के कारण रूट 11 घंटे के लिए बंद किया गया है। रूटों में आए परिवर्तन और निर्माण कार्य के चलते 26 से 28 जून के बीच 50 से अधिक ट्रेन के परिचानल पर असर पड़ेगा।
इन ट्रेनों का बदला रूट
नई दिल्ली से देहरादून को चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-दिल्ली शहादरा-हजरत निजामुद्दीन से हो कर निकाला जाना है। इसके साथ ही जम्मू तवी से अहमदाबाद के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 26 व 27 जून को बठिंडा-दौराई-लुधियाना व जलंधर सिटी हो कर चलाया जाना है।
Published on:
27 Jun 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
