
mahakal express train date time table news
रतलाम। इंदौर से रतलाम के रास्ते वेरावल सोमनाथ के लिए महाकाल एक्सपे्रस आगामी 29 जून से चलेगी। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन इसको हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी। पहले दिन ये ट्रेन शाम को 5 बजे चलेगी। 3 जुलाई से इस ट्रेन को नियमित समय पर चलाया जाएगा। इस ट्रेन के सभी डिब्बे एलएचएस प्रणाली के होंगे। एलएचएस प्रणाली के होने से ये यात्रियों के लिए अधिक सुरक्षित व स्वच्छ होगी। इंदौर से चलने में ट्रेन का नंबर 19320 व वेरावल से आने में 19319 रहेगा।
29 जून को इंदौर में आईलैंड प्लेटफॉर्म पर शाम को 5 बजे समारोह का आयोजन लोकसभा स्पीकर महाजन की उपस्थिति में होगा। शुरुआत में 16 डिब्बों वाली ये ट्रेन प्रति मंगलवार को इंदौर से व गुरुवार को वेरावल सेामनाथ से चलेगी। बता दे की रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस ट्रेन को मार्च माह में उज्जैन में चलाने की घोषणा की थी। पूर्व में इसको 23 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ हरी झंडी दिखाना थी, लेकिन रैक न आने के चलते इसको चलाने का आयोजन स्थगित कर दिया गया था।
शुरुआत में नहीं रहेगी पैंट्रीकार
ट्रेन में शुरुआत में पैंट्रीकार को शामिल नहीं किया जा रहा है। हालाकि जो रैक आया है, उसमे पैंट्रीकार को शामिल किया गया है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने शुरुआत में पैंट्रीकार नहीं लगाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा तृतिय श्रेणी का एक वातानुकूलित डिब्बे को भी स्पेयर के रुप में रखा जा रहा है। ट्रेन में 7 शयनयान, 2 तृतिय वातानुकूलित डिब्बे, 1 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, 4 सामान्य डिब्बे व आगे व पीछे एक-एक एसएलआर डिब्बा रहेगा।
यह होगा टाइम टेबल ट्रेन का
3 जुलाई से नियमित रूप से चलने वाली इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस (19320) इंदौर से हर मंगलवार रात 10.25 बजे रवाना होगी। देवास, उज्जैन और रतलाम (रात १बजे बाद) होते हुए यह ट्रेन बुधवार सुबह 4.55 बजे गोधरा, सुबह 8.25 बजे अहमदाबाद, दोपहर 1.52 बजे राजकोट, 2.15 बजे भक्तिनगर और बुधवार शाम 6.05 बजे वेरावल पहुंचेगी। वापसी में वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस (19319) हर गुरुवार सुबह 8.45 बजे वेरावल से रवाना होकर दोपहर 1.05 बजे भक्तिनगर, 1.30 बजे राजकोट, शाम 5.40 बजे अहमदाबाद और रात 9.47 बजे गोधरा, रात १बजे बाद रतलाम होते हुए शुक्रवार सुबह 4.55 बजे इंदौर आएगी। ट्रेन को सुरेंद्रनगर और वाकानेर स्टेशनों पर भी ठहराव दिया गया है।
Published on:
27 Jun 2018 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
