
नई दिल्ली। देश भर में अफवाहों का बाजार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला अब डिब्रूगढ़ राजधानी ( Dibrugarh Rajdhani ) ट्रेन का सामने आया है। इस मामले में एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि डिब्रूगढ राजधानी ट्रेन में 5 बम है। सोशल मीडिया पर सूचना देने वाले व्यक्ति को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह जानकारी आगरा के जीआरपी एसपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए साझा की गई है। जीआरपी ने उस युवक की तस्वीर भी जारी की है जो आपको याद दिला दें कि बम की सूचना मिलते ही ऐहतियातन ट्रेन को दादरी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था, लेकिन जांच में सूचना फर्जी निकली।
इस घटना के बाद जीआरपी ने अपने ट्वीट में इस बात की अपील की है कि लोगों द्वारा आपातकालीन सेवाओं और सोशल मीडिया साइटों ( Emergency services and Social media ) का दुरुपयोग न किया जाए। ट्वीट में आगे कहा गया है कि इस वजह से उनके साथ ही साथ आम लोग भी प्रभावित होते हैं। ट्वीट में इस बात का भी दावा किया गया है कि बम की अफवाह फैलाने वाले उस युवक को महज 18 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि डिब्रूगढ़ राजधानी में पांच बम होने की सूचना के बाद ट्रेन को दिल्ली के निकट दादरी रेलवे स्टेशन ( Dadri Railway Station ) पर रोक लिया गया था। सूचना देने वाले शख्स ने शाम 4.12 बजे एक ट्वीट किया था। उसने दावा किया था कि नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ( Rajdhani Express ) में 5 बम हैं। उसके ट्वीट के बाद ट्रेन को दादरी में रोक दिया गया था और मौके पर सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया था। हालांकि जांच के बाद यह सूचना महज एक अफवाह निकली लेकिन इस वजह से ट्रेन काफी देर तक दादरी में ही खड़ी रही।
जिस शख्स ने ये ट्वीट किया था उसका नाम संजीव सिंह गुर्जर ( Sanjive Singh Gurjear ) है। कुछ देर बाद दोबारा ट्वीट करते हुए उसने माफी भी मांगी थी। उसने कहा था कि तनाव में उसने बम वाली बात लिख दी थी।
Updated on:
01 Mar 2020 11:28 am
Published on:
01 Mar 2020 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
