25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे के अंदर दूसरी बार मिली रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, इस बार मैसज में की ये मांग

झारखंड की राजधानी रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी एक बार फिर दी गई हैA 24 घंटे में यह दूसरा मौका है] जब एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस तरह की धमकी मिली है। इस बार ये धमकी फोन कॉल के जरिए नहीं बल्कि एक मैसेज करके दी गई है।

2 min read
Google source verification
ranchi birsa munda airport

ranchi birsa munda airport

झारखंड की राजधानी रांची में बिरसा मुंडा हवाई अड्डे को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार ये धमकी फोन कॉल के जरिए नहीं बल्कि एक मैसेज करके दी गई है। मैसेज में 20 रुपए की मांग की गई है, नहीं दिए जाने पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की चेतावनी मिली है। इस धमकी के बाद हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई। आपको बता दें कि 24 घंटों के दौरान रांची एयरपोर्ट को उड़ान की दूसरी धमकी मिली है। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और मामले की जांच की जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस धमकी की तुरंत सूचना सुरक्षा एजेंसी और स्थानीय पुलिस को दी गई है। इसके बाद सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और हवाईअड्डा सुरक्षा दल ने पूरे हवाईअड्डे की जांच की है। अधिकारियों के मुताबिक यह फर्जी कॉल लग रहा है। प्रारंभिक जांच में जिस नंबर से धमकी दी गई है। वह बिहार के नालंदा के एक व्यक्ति का है।

मैसेज कर मांगे 20 लाख रुपए
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को एक फिर शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि इस बार यह धमकी फोन कॉल के जरिए नहीं बल्कि एक मैसेज करके दी गई है। मैसेज में कहा गया कि 20 लाख रुपए दो नहीं तो एयरपोर्ट को बम से उड़ा देंगे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही है।

अनजान व्यक्ति ने फोन पर दी थी धमकी
आापको बता दे कि इससे पहले भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। किसी अनजान व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने धमकी दी और कहा, हमारे साथी उसी के साथ अंदर मौजूद हैं। अगर हमारी मांग नहीं मानी गई, तो कामरेडों के बैग में बम होंगे, उन्हें उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने टर्मिनल भवन समेत हवाईअड्डे का निरीक्षण किया। जांच के बाद कहीं भी आपत्तिजनक कुछ नहीं मिला। मामले को लेकर एयरपोर्ट ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है।